Home टेक्नोलॉजी Instagram का बड़ा अनाउंसमेंट अब अपलोड कर सकेंगे 3 मिनट तक लंबी...

Instagram का बड़ा अनाउंसमेंट अब अपलोड कर सकेंगे 3 मिनट तक लंबी रील्‍स,जाने और क्या मिलेगा खास

15
0

टेक न्यूज़ डेस्क, रील्‍स देखने का अंदाज अब बदलने वाला है। इंस्‍टाग्राम ने एक बड़ा अनाउंसमेंट किया है। इंस्‍टाग्राम के हेड एडम मोसेरी ने बताया है कि इंस्‍टा पर अब रील्स की मैक्सिमम लेंथ को बढ़ाकर तीन मिनट किया जा रहा है। यह बदलाव उन क्र‍िएटर्स के लिए गुड न्‍यूज है, जो इंस्‍टा पर लंबी रील्‍स पर अपलोड करना चाहते हैं। पहले यह लिमिट 90 सेकंड यानी डेढ़ मिनट तक थी, जिसे अब दोगुना कर दिया गया है। गौरतलब है कि यूट्यूब ने भी पिछले साल शॉर्ट्स की लेंथ को तीन मिनट तक बढ़ा दिया था।

हालांकि एडम मोसेरी ने इस बात पर जोर दिया कि उन प्‍लेटफॉर्म शॉर्ट-फॉर्म वीडियो कंटेंट पर फोकस्‍ड करने के लिए प्रतिबद्ध है। मोसेरी ने बताया कि कई कंटेंट क्र‍िएटर्स इंस्‍टाग्राम पर अपलोड की जाने वालीं रील्‍स की लिमिट को बढ़ाना चाहते थे। उन्‍हें 90 सेकंड की लिमिट में रिस्ट्रिक्‍शन महसूस होता था, जिसे ध्‍यान में रखते हुए यह फैसला लिया गया है। गिजमोचाइना के अनुसार, इंस्‍टाग्राम का यह कदम कई कंटेंट क्र‍िएटर्स के लिए फायदेमंद होगा, लेकिन इससे प्‍लेटफॉर्म की पहचान बदल रही है। 3 मिनट के वीडियो फॉर्मेट के लिहाज से अब इंस्‍टा उसी रेस में शामिल हो गया है, जिसमें यूट्यूब और टिकटॉक के बीच पहले से कॉम्पिटिशन है।

यह भी देखा जाना बाकी है कि लंबी रील्‍स अपलोड करने का ऑप्‍शन देने से यह यूजर्स को कितना एंगेज करेगा। छोटी रील्‍स का फायदा यह होता है कि लोग कम वक्‍त में ज्‍यादा तरह का कंटेंट देख पाते हैं। 3 मिनट तक की रील्‍स का मतलब है कि यूजर्स एक वीडियो से दूसरे वीडियो में स्विच करने पर ज्‍यादा समय लगाएंगे, क्‍योंकि उन्‍हें एक रील में ज्‍यादा टाइम देना होगा। इसके अलावा, इंस्टाग्राम पर अब प्रोफाइल ग्रिड पर चौकोर के बजाए आयताकार बॉक्‍स में कंटेंट नजर आएगा। धीरे-धीरे इस फीचर को यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here