Home टेक्नोलॉजी IP65 रेटिंग और 2.1 इंच का डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुई Lyne Lancer 16...

IP65 रेटिंग और 2.1 इंच का डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुई Lyne Lancer 16 स्मार्टवॉच, यहां जानिए कीमत और फ़ीचर्स

7
0

लिन ओरिजिनल्स ने नई स्मार्टवॉच लिन लांसर 16 लॉन्च की है। यह स्मार्टवॉच किफायती कीमत में आती है, लेकिन इसमें रोजमर्रा की जिंदगी के सभी जरूरी फीचर्स मौजूद हैं। इसमें 2.1 इंच का डिस्प्ले है। इसका स्ट्रैप स्टेनलेस स्टील से बना है। इसमें 100 से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉचफेस हैं। इसमें कई हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स भी हैं। कंपनी ने इसे वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP65 रेटिंग दी है। यह ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करता है। इसमें कॉल, मैसेज, ऐप्स आदि के नोटिफिकेशन भी डिस्प्ले पर दिखते हैं। आइए जानते हैं इसकी कीमत और सभी फीचर्स के बारे में।

लिन लांसर 16 की भारत में कीमत
लिन लांसर 16 की भारत में कीमत 1799 रुपये है। इस स्मार्टवॉच को कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा इसे Amazon और Flipkart जैसे ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म से भी खरीदा जा सकता है। कंपनी ने इसे दो कलर वेरिएंट में लॉन्च किया है जिसमें ब्लैक और सिल्वर ऑप्शन उपलब्ध हैं।

लिन लांसर 16 स्पेसिफिकेशन
लिन लांसर 16 स्मार्टवॉच किफायती कीमत में आती है लेकिन सभी जरूरी फीचर्स से लैस है। इसमें 2.1 इंच का डिस्प्ले है। इसमें 100 से ज्यादा कस्टमाइजेबल वॉचफेस हैं। इसका स्ट्रैप स्टेनलेस स्टील से बना है। इसमें डायल पर रोटेटिंग क्राउन भी है जिससे नेविगेशन किया जा सकता है। यह ब्लूटूथ कॉलिंग को सपोर्ट करता है। यह डिस्प्ले पर कॉल, मैसेज, ऐप्स आदि के नोटिफिकेशन भी दिखाता है।

इसमें हार्ट रेट मॉनिटरिंग, स्टेप काउंट, कैलोरी काउंट आदि समेत कई हेल्थ मॉनिटरिंग फीचर्स भी हैं। इसमें मल्टी-स्पोर्ट्स मोड भी है। कंपनी ने इसे वाटर और डस्ट रेजिस्टेंस के लिए IP65 रेटिंग दी है। इसके अलावा इसमें फाइंड योर डिवाइस और कैलेंडर एक्सेस जैसे फीचर्स भी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here