Home टेक्नोलॉजी iPhone 17 लॉन्च डेट के साथ सबसे पतले डिजाईन वाले iPhone 17 Air...

iPhone 17 लॉन्च डेट के साथ सबसे पतले डिजाईन वाले iPhone 17 Air के फीचर्स भी हुए लीक, जानिए क्या कुछ मिलेगा खास

1
0

iPhone 17 सीरीज़ की लॉन्च डेट लीक हो गई है। Apple का यह लॉन्च इवेंट अगले महीने आयोजित होगा। पिछले साल की तरह इस साल भी Apple iPhone के चार नए मॉडल ग्लोबली पेश करेगा, जिसमें स्लिम iPhone 17 Air भी शामिल है। इस फोन से जुड़ी कई जानकारियां भी सामने आ चुकी हैं, जिसमें फोन के डिस्प्ले से लेकर प्रोसेसर आदि की डिटेल्स सामने आई हैं। पिछले दिनों आई कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इस साल iPhone 17 सीरीज़ में Plus मॉडल लॉन्च नहीं करेगी।

किस दिन होगा लॉन्च?
iPhone 17 सीरीज़ अगले महीने 9 सितंबर को लॉन्च हो सकती है। इस साल कंपनी iPhone 17 सीरीज़ में स्टैंडर्ड मॉडल के अलावा iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max लॉन्च कर सकती है। एक जर्मन वेबसाइट Phone-Ticker ने बताया कि नई iPhone 17 सीरीज़ अगले महीने 9 सितंबर को लॉन्च होगी। हालांकि, कंपनी की तरफ से नई iPhone 17 सीरीज़ की लॉन्च डेट का खुलासा नहीं किया गया है। इससे पहले भी ऐसी रिपोर्ट्स सामने आई थीं, जिनमें कहा गया था कि iPhone 17 सीरीज़ 8 से 11 सितंबर के बीच लॉन्च की जाएगी।

iPhone 17 Air का डिस्प्ले फ़ीचर लीक
इस साल कंपनी अपना सबसे पतला iPhone 17 Air लॉन्च कर सकती है। इस फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला प्रो-मोशन डिस्प्ले हो सकता है। यह कंपनी का पहला फोन होगा जिसमें नो-फी एक्सटर्नल पोर्ट मिलेगा। यह डुअल ई-सिम और वायरलेस चार्जिंग फीचर के साथ आ सकता है। इस फोन में भी प्रो मॉडल की तरह A19 प्रो बायोनिक चिपसेट दिए जाने की संभावना है। यह फोन iPhone 17 Plus की जगह ले सकता है।

सितंबर में लॉन्च होते हैं iPhone
पिछले 10 सालों में कंपनी अपनी ज़्यादातर iPhone सीरीज़ 7 से 12 सितंबर के बीच लॉन्च करती रही है। 2020 में कंपनी ने कोरोना के चलते iPhone 12 सीरीज़ को 13 अक्टूबर को लॉन्च किया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here