Home खेल IPL में आज भी कायम है भुवी का ये खतरनाक रिकॉर्ड, लगातार...

IPL में आज भी कायम है भुवी का ये खतरनाक रिकॉर्ड, लगातार दो सीजन में मचाया था तहलका

11
0

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार आईपीएल 2025 में नई टीम आरसीबी के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। इससे पहले वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए जलवा दिखा चुके हैं। भुवी के नाम आईपीएल में एक ऐसा रिकॉर्ड दर्ज जो आज भी अटूट है। बता दें कि आईपीएल में हर सीजन के तहत सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप दी जाती है।

भुवनेश्वर कुमार ,मोहम्मद शमी, हर्षल पटेल और लसिथ मलिंगा जैसे कई स्टार पर्पल कैप अब तक जीत चुके हैं। वहीं भुवनेश्वर कुमार एक मात्र ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्होंने लगातार दो सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेकर पर्पल कैप जीती है। भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए शानदार प्रदर्शन किया था।

https://samacharnama.com/

उन्होंने 17 मैचों में 23 विकेट लिए थे और पर्पल कैप जीती थी। उनकी गेंदबाजी के दम पर ही डेविड वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स हैदराबाद पहली बार खिताब अपने नाम करने में कामयाब रही थी। इसके बाद अगले सीजन यानि आईपीएल 2017 में भी भुवी ने अपनी गेंदबाजी से कहर बरपाया था।

https://samacharnama.com/

उन्होंने 14 मैच में 26 विकेट झटककर पर्पल कैप बैक टू बैक अपने नाम कर ली। भुवनेश्वर कुमार का यह रिकॉर्ड आज भी टूट चल रहा है। पिछले सीजन पर्पल कैप जीतने वाले हर्षल पटेल अगर इस बार भी पर्पल कैप जीतने में कामयाब होते हैं तो वह केवल भुवी के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे।

https://samacharnama.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here