क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2025 का दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार अंदाज में आगाज किया है। दिल्ली ने अपने पहले ही मैच के तहत लखनऊ सुपर जायंट्स को एक विकेट से हरा दिया। धमाकेदार जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स ने टीम के खिलाड़ी केएल राहुल को बधाई दी है। बता दें कि केएल राहुल बीते दिन खेले गए मैच में लखनऊ के खिलाफ दिल्ली की टीम का हिस्सा नहीं थे।
IPL 2025 में Ashutosh Sharma ने तूफानी पारी से ध्वस्त किए कई रिकॉर्ड, ये दिग्गज छूट गए पीछे
वह निजी कारणों के चलते मुंबई चले गए थे। दिल्ली और लखनऊ के जारी मैच के बीच ही यह ख़बर सामने आ गई थी कि केएल राहुल पिता बन गए हैं, उनकी पत्नी आथिया शेट्टी ने बेटी को जन्म दिया है। जीत दर्ज करने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम जब ड्रेसिंग रूम में केएल राहुल को बधाई देने पहुंची तो केएल राहुल को बधाई देने का शानदार माहौल भी बन गया।
IPL 2025 DC vs LSG तूफानी पारी खेलने के बाद, आशुतोष शर्मा ने किसे डेडिकट किया अपना अवॉर्ड
इस माहौल को बनाने वाले बैटिंग कोच हेमांग बदानी, जिन्होंने खिलाड़ियों को निर्देश दिए कि उन्हें क्या करना है और फिर वो नजारा दिखा, जो हर किसी का दिल जीतने वाला रहा है।दिल्ली कैपिटल्स के सारे खिलाड़ी एक साथ एक ही तरह के एक्शन करते दिखे। और वो एक्शन था बच्चे को पालने में खिलाने जैसा।
DC vs LSG Highlights आशुतोष शर्मा के तूफान में उड़ी लखनऊ सुपर जायंट्स, एक विकेट से दिल्ली कैपिटल्स को मिली जीत
दिल्ली कैपिल्टस ने खुद ड्रेसिंग रूम के अंदर का वो वीडियो शेयर किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, हमारी फैमिली अब बड़ी हो गई है इसलिए हमारे परिवार उसे सेलिब्रेट कर रहा है।बता दें कि केएल राहुल 24 अप्रैल को बेटी के पिता बने हैं। इसी वजह से वो आईपीएल 2025 के पहले मैच से बाहर रहे थे। आईपीएल 2025 के लिए केएल राहुल को दिल्ली ने 14 करोड़ रुपए में खरीदा है। अब दिल्ली के दूसरे मैच में केएल राहुल वापसी करेंगे या हीं, ये देखने वाली बात रहती है।
IPL 2025 DC vs LSG तूफानी पारी खेलने के बाद, आशुतोष शर्मा ने किसे डेडिकट किया अपना अवॉर्ड
View this post on Instagram