Home खेल IPL 2025 में रोहित शर्मा तोड़ देंगे अपने इस खास दोस्त का...

IPL 2025 में रोहित शर्मा तोड़ देंगे अपने इस खास दोस्त का रिकॉर्ड, करेंगे ये बड़ा कारनामा

4
0

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। आईपीएल 2025 में रोहित शर्मा बतौर खिलाड़ी ही खेलते हुए नजर आएंगे क्योंकि मुंबई इंडियंस की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में ही रहने वाली है। रोहित शर्मा के पास आईपीएल 18 वें सीजन में रिकॉर्ड बनाने का मौका है। हिटमैन रोहित के पास दिनेश कार्तिक को पीछे छोड़ने का मौका रहेगा। आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच खेलने वाले खिलाड़ियों की बात करें तो महेंद्र सिंह धोनी के नाम सबसे आगे है।

IPL 2025 का ओपनिंग और फाइनल मैच ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर खेला जाएगा, जानिए कैसा है इस मैदान का रिकॉर्ड

उन्होंने 264 आईपीएल मैच खेले हैं। इसके बाद दूसरे नंबर पर दिनेश कार्तिक आते हैं, जिन्होंने 257 मैच अभी तक खेले हैं। दिनेश कार्तिक ने 4842 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा भी उनके बराबर ही मैच खेल चुके हैं। रोहित शर्मा ने 257 मैच में कुल 6628 रन बनाए हैं। रोहित शर्मा अब दिनेश कार्तिक को पीछे कर देंगे और उनसे आगे सिर्फ धोनी ही रह जाएंगे।

NZ VS PAK दूसरे टी 20 में भी पाकिस्तान के उड़े परखच्चे, न्यूजीलैंड से फिर मिली शर्मिंदगी वाली हार

https://samacharnama.com/

दिनेश कार्तिक संन्यास ले चुके हैं और ऐसे में रोहित के पास उनको पीछे छोड़ने का आसान मौका है। आईपीएल 2025 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। लेकिन मुंबई इंडियंस अपना पहला मैच 23 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ खेलेगी।

चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी कर कंगाल हुआ पाकिस्तान, फायदे की जगह हो गया इतने करोड़ का नुकसान

https://samacharnama.com/

वैसे अगर टॉप तीन खिलाड़ियों पर गौर करें तो चौथे नंबर पर विराट कोहली का नाम आता है, जिन्होंने आईपीएल में 252 मैच खेले हैं। लेकिन विराट कोहली को लेकर दिलचस्प बात ये भी है कि उन्होंने सभी मैच एक ही टीम यानि आरसीबी के लिए खेले हैं। आईपीएल में किसी एक टीम के लिए सबसे ज्यादा मैच खेलने का रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम दर्ज हैं। विराट कोहली के लिए यह बतौर खिलाड़ी बड़ी उपलब्धि रही है।

https://samacharnama.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here