क्रिकेट न्यूज डेस्क।। भारत के क्रिकेट जगत में अभी तक एक से बढ़कर एक नए और उभरते हुए क्रिकेटर निकलते ही रहते है और शैख राशिद भी ऐसे ही एक भारतीय क्रिकेटर है जो की अपने बेहतरीन बल्लेबाज़ी के दम पर अच्छे खासे गेंदबाजो को दिन में तारे दिखाते है मतलब राशिद अपने बल्ले से बड़े से बड़े गेंदबाज के खिलाफ भी बहुत ही जबरदस्त शॉर्ट्स लगाने की काबिलियत रखते है
शैख राशिद जन्म और परिवार –
शैख राशिद का जन्म 24 सितंबर साल 2004 को आंध्र प्रदेश के गुंटूर शहर में एक मिडिल क्लास परिवार में हुआ था और शैख रशीद को मिलाकर इनके परिवार में कुल 4 सदस्य रहते है जिनमे राशिद के माता पिता के अलावा एक छोटा भाई रहता है जिसमे से शैख राशिद के पिताजी का नाम शैख भालीशाबली है और ये गुंटूर शहर के एक बैंक में कर्मचारी के तौर पर काम करते है तो वही राशिद की मां का नाम नाम ज्योति भालीशाबली है और ये एक घरेलू महिला है इसके अलावा शैख राशिद के छोटे भाई का नाम शैख रियाज़ है|
बचपन का दौर –
इसके अलावा शैख राशिद को बचपन से ही क्रिकेट खेलने में बहुत ही ज्यादा दिलचस्पी थी और ये बचपन से इंडिया के किसी भी मैच को देखना नही छोड़ते है और क्रिकेट के प्रति राशिद को दिलचस्पी इतनी ज्यादा थी की कभी कभी तो राशिद केवल मैच की खातिर अपनी स्कूल को भी मिस कर देते थे जिसके बाद ये अपने घर के आसपास ही गली में क्रिकेट खेला करते थे साथ ही राशिद इंडियन क्रिकेट टीम के महान बल्लेबाजो में से एक बल्लेबाज विराट कोहली को अपना आईडल मानते है और कोहली की ही तरह ये भी काफी अच्छे तरीके से शॉर्ट्स का सिलेक्शन करते है और घरेलू क्रिकेट में कोहली की ही तरह नंबर 3 पर ही बल्लेबाजी करना बहुत ही ज्यादा पसंद करते है साथ ही बचपन से ही शैख राशिद को क्रिकेट के प्रति काफी ज्यादा जुनून होने के चलते इन्होंने बचपन में ही ठान लिया था की अपना कैरियर क्रिकेट में बतौर बल्लेबाज भी बनाएंगे जिसके बाद राशिद ने आंध्र प्रदेश में ही एक क्रिकेट कोचिंग को ज्वॉइन कर लिया था |
डोमेस्टिक कैरियर –

और फिर शैख राशिद का चयन आंध्र प्रदेश की टीम में हो गया था जिसके बाद राशिद ने फर्स्ट क्लास मैचों मे अपना डेब्यू 24 फरवरी साल 2022 को सर्विस टीम के खिलाफ सेंट जेवियर कॉलेज ग्राउंड थुंबा के मैदान पर किया था और अपने डेब्यू मैच की पहली पारी में राशिद ने 52 गेंदों पर 23 रन बनाया था तो वही दूसरी पारी में 94 गेंदों पर 43 रनो की पारियां खेलकर आउट हुए थे और ये मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ था जिसके बाद राशिद ने अपना दूसरा फर्स्ट क्लास मैच 12 जनवरी साल 2024 को शरद पवार क्रिकेट अकैडमी मुंबई के ग्राउंड पर खेला था और इस मैच में शैख राशिद पहली पारी में महज 3 रन बनाकर ही आउट हो गए थे लेकिन दूसरी पारी में इन्होंने 126 गेंदों पर 66 रनो की एक अच्छी पारी खेली थी साथ ही 3 ओवर गेंदबाजी करके 1 विकेट भी इन्होंने लिया था हालाकि ये मैच मुंबई की टीम ने 10 विकेटों से जीत लिया था और इस तरह से शैख राशिद ने रणजी ट्रॉफी में अपना डेब्यू कर लेने के बाद विजय हजारे ट्रॉफी मैचों मे अपना डेब्यू 17 नवंबर साल 2022 को बिहार टीम के खिलाफ किया था और इस मुकाबले में शैख राशिद ने 2 गेंदों पर सिर्फ 4 रन बनाकर आउट हो गए थे और 3 ओवर की गेंदबाजी करके राशिद ने 29 रन खर्च किए थे पर कोई भी विकेट नहीं चटका सके थे और रणजी ट्रॉफी, विजय हजारे ट्रॉफी में डेब्यू कर लेने के बाद राशिद ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अपना डेब्यू 16 अक्टूबर साल 2022 को नागालैंड टीम के खिलाफ किया था और अपने घरेलू टी20 डेब्यू मैच पर राशिद ने 27 गेंदों पर 37 रनो की एक अच्छी पारी खेली थी जिसमे इन्होंने 3 चौके लगाए थे साथ ही ये इस मुकाबले में नॉटआउट भी रहे थे और ये मैच भी आंध्र प्रदेश की टीम ने 5 विकेटों से जीत लिया था इसके अलावा शैख राशिद की घरेलू मैचों में अच्छी परफॉरमेंस को देखते हुए साल 2022 के अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्डकप में वाइस कप्तान के तौर पर सिलेक्ट हुए थे साथ ही इस वर्ल्डकप के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में राशिद ने बहुत ही अच्छी परफॉरमेंस दी थी जिसके चलते भारत की अंडर 19 टीम वर्ल्डकप को जीतने में कामयाब हुई थी|
आईपीएल कैरियर –
और अंडर 19 वर्ल्डकप में शानदार प्रदर्शन करने के चलते आईपीएल साल 2024 की नीलामी में शैख राशिद को चेन्नई सुपर किंग्स टीम की फ्रेंचाइजी ने 16 लाख रु देकर अपनी टीम में शामिल किया है और राशिद का बेस प्राइस 10 लाख रु था लेकिन यहां तक पहुंचने में शैख राशिद को काफी ज्यादा मुश्किल से गुजरना पड़ा था क्योंकि इनका परिवार एक मिडिल क्लास फैमिली से था जिसके चलते शुरुवात में क्रिकेट के लिए इनके परिवार को फाइनेशियल प्रॉब्लम से भी गुजरना पड़ा था यहां तक की राशिद के पिताजी को अपनी बैंक तक की जॉब से भी हाथ धोना पड़ा था और एक समय इनका परिवार दाने दाने के लिए भी तरस रहे थे और स्थिति इतनी ज्यादा खराब हो गई थी की लेदर की गेंद खरीदने तक के भी पैसे नही थे और राशिद टेनिस की बॉल से ही घर पर प्रेक्टिस करने लगे थे |
इसके अलावा शैख राशिद ने महज 8 साल की उम्र में क्रिकेट कोचिंग ज्वॉइन कर लिया था और कोचिंग में राशिद के कोच कृष्णा राव जी थे जिन्होंने शैख राशिद को एक बढ़िया क्रिकेटर बनाने में बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और लगातार कोचिंग में पसीना बहाने के बाद आखिरकार शैख राशिद को 10 साल की उम्र में आंध्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन सिलेक्टर्स ने राशिद के अंदर क्रिकेट के जुनून को देखते हुए इनको सिलेक्ट कर लिया था जिसके बाद इनका रहना, खाना, हॉस्टल और स्कूल का सारा खर्च आंध्र प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने उठाया था और इस हॉस्टल में रहकर शैख राशिद बहुत ही अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे और इस एकेडमी से हर साल 2 से 3 बच्चों का चयन किया जाता था और सिलेक्ट हुए बच्चो को अच्छी क्रिकेट ट्रेनिंग के लिए प्रोफेशनल कोचिंग में भेजा जाता था
और इस बार शैख राशिद का चयन हुआ था जिसके चलते प्रोफेशनल क्रिकेट कोचिंग में राशिद ने 2 से 3 महीने तक लगातार क्रिकेट की ट्रेनिंग ली थी जिसके बाद शैख राशिद ने घरेलू मैचों मे भी अपना डेब्यू कर लिया था और अच्छा प्रदर्शन भी किया था साथ ही अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्डकप साल 2022 के सेमी फाइनल मुकाबले में इन्होंने 94 रनो की एक मैच विनिंग पारी खेली थी जिसके दम पर भारत ने फाइनल में प्रवेश किया था और अंडर 19 वर्ल्डकप साल 2022 का टाइटल भी जीता था जिसके बाद आईपीएल में इनका चयन हो गया और ये अब आईपीएल में महेन्द्र सिंह धौनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स टीम की तरफ से मैच खेलते हुए नजर आएंगे हालाकि अभी तक शैख राशिद को एक भी इंटरनैशनल मैचों में खेलने का मौका नहीं मिल पाया है लेकिन जिस तरह से राशिद अच्छा प्रदर्शन करते आ रहे है तो ऐसे में इनके लिए इंडिया की इंटरनैशनल टीम में जगह बनाना बहुत ज्यादा मुश्किल नही होगा तो हम उम्मीद करते है की शैख राशिद आने वाले समय में भारतीय क्रिकेट टीम का एक सुनहरा भविष्य साबित हो |
सबसे ज्यादा पूछे जानें वाले सवाल
Q क्रिकेटर शैख राशिद की शादी हुई है?
अभी शैख राशिद की शादी नही हुई है और ये अपना पूरा समय अभी क्रिकेट में अपना कैरियर बनाने पर दे रहे है हालाकि इनकी एक गर्लफ्रेंड है जो की न्यूजीलैंड से है और आए दिन राशिद अपनी गर्लफ्रेंड के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर तस्वीरे शेयर करते रहते है |
Q शैख राशिद आईपीएल में कौन से टीम से खेलते है ?
राशिद अभी तक फिलहाल आईपीएल के कोई भी टीम से खेलते हुए नजर नही आए है लेकिन साल 2024 की आईपीएल नीलामी में शैख राशिद को चेन्नई सुपर किंग्स टीम की फ्रेंचाइजी ने 16 लाख रु देकर अपनी टीम में शामिल किया है तो ऐसे में राशिद आईपीएल 2024 में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से मैच खेलते दिखाई दे सकते है |








