टेक न्यूज़ डेस्क – वायरलेस ब्रॉडबैंड सर्विस लेना चाहते हैं लेकिन इस बात को लेकर कंफ्यूज हैं कि एयरटेल एयरफाइबर और रिलायंस जियो एयरफाइबर में कौन सी कंपनी ज्यादा फायदे देती है? तो चलिए आज आपकी कंफ्यूजन दूर कर देते हैं। आज हम दोनों कंपनियों के प्लान की कीमत और फायदे समझने जा रहे हैं ताकि नया ब्रॉडबैंड कनेक्शन खरीदते समय आपको सही विकल्प चुनने में कोई दिक्कत न हो।
जियो एयरफाइबर प्लान
30Mbps प्लान की कीमत: अगर आप रिलायंस जियो की एयरफाइबर सर्विस खरीदते हैं तो आपको बता दें कि कंपनी के पास 599 रुपये से लेकर 3999 रुपये तक के प्लान उपलब्ध हैं। 599 रुपये वाले प्लान में 30Mbps स्पीड के साथ 1000 जीबी डेटा, 800 से ज्यादा टीवी चैनल और 12 OTT ऐप्स मिलते हैं। 30Mbps वाला एक और प्लान है जिसकी कीमत 888 रुपये है, इस प्लान में सिर्फ इतना फर्क है कि यह प्लान 12 की जगह 15 OTT ऐप्स का फायदा देता है, बाकी फायदे 599 रुपये वाले प्लान जैसे ही हैं। 100Mbps प्लान की कीमत: आपको 100Mbps स्पीड वाले दो प्लान मिल जाएंगे, जिनकी कीमत 899 रुपये और 1199 रुपये है। 899 रुपये में 1000 जीबी डेटा, 800 से ज्यादा टीवी चैनल, फ्री कॉलिंग और 12 ओटीटी ऐप्स का फायदा मिलता है। वहीं, 1199 रुपये वाले प्लान में इन सभी फायदों के अलावा बस इतना फर्क है कि यह प्लान 16 ओटीटी ऐप्स का फायदा देता है।
300Mbps प्लान की कीमत: जियो के 300Mbps स्पीड वाले प्लान की कीमत 1499 रुपये है, इस प्लान में 1000 जीबी डेटा, फ्री कॉलिंग, 800 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल और 16 ओटीटी ऐप्स का फायदा मिलता है। इन सभी फायदों के साथ ही आपको 500Mbps और 1Gbps वाले प्लान भी मिलेंगे, इन प्लान की कीमत क्रमश: 2499 रुपये और 3999 रुपये है।
एयरटेल एक्सस्ट्रीम एयरफाइबर प्लान
एयरटेल के पास तीन एयरफाइबर प्लान हैं जिनकी कीमत क्रमश: 699 रुपये, 799 रुपये और 899 रुपये है। तीनों प्लान में सबसे बड़ा अंतर स्पीड का है, 699 रुपये वाला प्लान 40Mbps के साथ आता है जबकि 799 रुपये और 899 रुपये वाला प्लान 100Mbps स्पीड के साथ आता है। 4K एंड्रॉयड बॉक्स के लिए आपको अलग से कोई चार्ज नहीं देना होगा। 699 रुपये और 899 रुपये वाले दोनों प्लान के साथ आपको 350 से ज्यादा टीवी चैनल के साथ ही 22 से ज्यादा OTT का फायदा मिलेगा।
इंस्टॉलेशन चार्ज
एयरटेल फ्री राउटर और इंस्टॉलेशन का फायदा दे रहा है, वहीं दूसरी तरफ रिलायंस जियो की ऑफिशियल साइट के मुताबिक कंपनी यूजर्स से 1000 रुपये इंस्टॉलेशन चार्ज नहीं लेगी। इंस्टॉलेशन करवाने से पहले कंपनी से सभी नियम और शर्तों को अच्छे से समझ लें।