क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी में बांग्लादेश के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा के साथ ऐसी घटना घट गई, जिसकी कल्पना किसी ने नहीं की थी। बांग्लादेश के खिलाफ पहले मैच में टीम इंडिया की फील्डिंग के दौरान रोहित शर्मा ने एक ऐसी गलती की, जिसके चलते तो वो खुद को ही कोसने लगे और फिर सबके सामने हाथ जोड़कर माफी मांगने लगे। ये सब हुआ बांग्लादेश की पारी के 9 वें ओवर में जब अक्षर पटेल गेंदबाजी कर रहे थे।
कप्तान रोहित की गलती से अक्षर पटेल का टूट गया सपना, फिर लाइव मैच में हिटमैन पीटने लगे धरती, देखें वीडियो
अक्षर पटेल ने अपने ओवर में लगातार दो गेंदों पर दो विकेट लेकर टीम इंडिया की मैच में पकड़ मजबूत की। लेकिन जब बारी हैट्रिक लेने की आई तो यहां पर कप्तान रोहित की गलती ने सारी मेहनत पर पानी फेर दिया। रोहित शर्मा ने अक्षर पटेल को हैट्रिक लेने वाले सिर्फ दूसरे और पहले भारतीय गेंदबाज बनने से चूक गए। रोहित को भी तुरंत अपनी इस गलती का एहसास हुआ और जोर-जोर से धरती पर जोर जोर से हाथ मारते हुए गुस्सा निकाला।
Fakhar Zaman चैंपियंस ट्रॉफी से हुए बाहर, अब उनकी जगह पाकिस्तानी टीम में शामिल होगा ये खिलाड़ी
गुस्सा जाहिर करने के बाद भी रोहित शर्मा की निराशा दूर नहीं हुई और उन्होंने ओवर खत्म होने के बाद अक्षर पटेल की ओर दोनों हाथ जोड़कर उन्होंने भारतीय गेंदबाज से अपनी गलती के लिए माफी मांगी।
बता दें कि रोहित शर्मा ने ही नहीं बल्कि और खिलाड़ियों ने भी बांग्लादेश के खिलाफ मैच में कैच छोड़े हैं। बता दें कि टीम इंडिया के गेंदबाजों ने बांग्लादेश के खिलाफ शानदार खेल दिखाया है। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे मैच के तहत भारत और बांग्लादेश के बीच टक्कर हो रही है।
Champions Trophy 2025 में पाकिस्तान का खेल खत्म, सेमीफाइनल की रेस हो गया बाहर
Rohit Sharma apologising to Axar Patel.🥺 pic.twitter.com/VZrtYeXvUv
— Cricket News (@cricket_news_33) February 20, 2025
Tanzid ☝️
Mushfiqur☝️
Hattrick… Well, almost! 😮📺📱 Start watching FREE on JioHotstar: https://t.co/dWSIZFgk0E#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 #INDvBAN, LIVE NOW on Star Sports 1 & Star Sports 1 Hindi! pic.twitter.com/5mn6Eqivci
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 20, 2025