उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 जनवरी से भव्य महाकुंभ का आयोजन किया जा रहा है। श्रद्धालुओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए यहां जन औषधि केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें श्रद्धालुओं को सस्ती दरों पर दवाइयां दी जा रही हैं। इन केन्द्रों से प्रतिदिन सैकड़ों श्रद्धालु लाभान्वित हो रहे हैं।केन्द्र सरकार द्वारा कुंभ क्षेत्र में पांच जन औषधि केन्द्र खोले गए हैं। एक केंद्र कलाग्राम के पीछे नमामि गंगे शिविर में स्थित है। अन्य चार जन औषधि केंद्र सेक्टर-7 गंगा घाट, सेक्टर-23 अरैल घाट, सेक्टर-14 पीपा पुल और सेक्टर-4 में स्थित हैं। ये सभी जन औषधि केंद्र सुबह 9 बजे से शाम 8 बजे तक संचालित होते हैं।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों पर जेनेरिक दवाइयां उपलब्ध हैं। इन दवाइयों पर 90 प्रतिशत तक की छूट उपलब्ध है। सरल भाषा में समझें तो जो दवा सामान्य मेडिकल स्टोर पर 100 रुपए में मिलती है, वही दवा जन औषधि केंद्र पर मात्र 10 रुपए में मिल सकती है। खास बात यह है कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र पर 1800 विभिन्न प्रकार की दवाइयां बहुत आसानी से उपलब्ध हैं। कोई भी व्यक्ति इन केन्द्रों से दवाइयां खरीद सकता है, लेकिन उन्हें डॉक्टर का पर्चा दिखाना होगा।
जन औषधि केंद्र से महाकुंभ में आने वाले लोगों को काफी लाभ मिल रहा है। दरअसल, महाकुंभ में पैदल चलते समय कई श्रद्धालुओं को दर्द आदि से जूझना पड़ रहा था, जिन्हें इन जन औषधि केंद्रों पर आसानी से और बेहद कम कीमत पर दवाइयां मिल जाती हैं। बहराइच के दिनेश तिवारी नामक व्यक्ति ने समाचार एजेंसी को बताया कि उसके पैर में दर्द था, जिसके लिए उसे मात्र 10 रुपये में दवा मिल गई। उन्होंने कहा कि जन औषधि केन्द्रों से आम लोगों को काफी लाभ मिल रहा है। वहीं, जुगल किशोर मिश्रा नामक श्रद्धालु ने कहा कि इतने बड़े आयोजन में जन औषधि केंद्र खोलना बहुत अच्छी बात है। लोग दूर-दूर से आ रहे हैं। यहां दवा की सुविधा आसानी से उपलब्ध नहीं है। ऐसे में जन औषधि केंद्र काफी लाभ पहुंचा रहे हैं। जन औषधि केंद्र के संचालक पुरुषोत्तम त्रिपाठी ने बताया कि इन केंद्रों से श्रद्धालुओं को काफी लाभ मिल रहा है। दो दैनिक-