Home मनोरंजन Mere Husband Ki Biwi के साथ बड़े परदे पर कमबैक करेंगे Arjun...

Mere Husband Ki Biwi के साथ बड़े परदे पर कमबैक करेंगे Arjun Kapoor, इस दिन सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी फिल्म

12
0

बॉलीवुड न्यूज़ डेस्क – बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर आखिरी बार सिंघम अगेन में नजर आए थे, जिसमें उनकी एक्टिंग को काफी सराहा गया था। इसके बाद उनकी अपकमिंग फिल्म का ऐलान हो गया है। इस बार अर्जुन फिल्म में दो पॉपुलर एक्ट्रेस के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। फिल्म का नाम ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ है। मेकर्स ने फिल्म का पोस्टर रिलीज करते हुए रिलीज डेट का भी खुलासा कर दिया है।मेरे हसबैंड की बीवी को पूजा एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। इस बैनर के नाम ‘बीवी नंबर 1’ और ‘हीरो नंबर 1’ जैसी सुपरहिट फिल्में देने का रिकॉर्ड है। आपको बता दें कि अर्जुन कपूर की अपकमिंग फिल्म के प्रोड्यूसर वाशु भगनानी और जैकी भगनानी हैं।


अर्जुन कपूर के साथ नजर आएंगी ये दो एक्ट्रेस

एक्टर अर्जुन कपूर की अपकमिंग फिल्म में उनके साथ दो पॉपुलर एक्ट्रेस भी नजर आएंगी। अर्जुन के साथ रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म में तीनों की तिकड़ी को देखने के लिए फैंस भी काफी उत्साहित हैं। फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है. यह फिल्म 21 फरवरी, 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है।

View this post on Instagram

A post shared by Pooja Entertainment (@pooja_ent)

आपको बता दें कि इस फिल्म के जरिए सिनेमाघरों में प्यार और हंसी का शानदार मिश्रण देखने को मिलेगा। इस फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी मुदस्सर अजीज ने ली है. बतौर निर्देशक उन्होंने पति पत्नी और वो, हैप्पी भाग जाएगा और खेल खेल में जैसी लोकप्रिय फिल्मों में काम किया है।

,
क्या होगी फिल्म की कहानी?

फिल्म के वीडियो पोस्टर को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म की कहानी लव ट्राएंगल पर आधारित होगी. इस फिल्म में कॉमेडी का फुल डोज देखने को मिलेगा. साथ ही इसमें रोमांटिक रिश्तों की पेचीदगियों को दिखाया जाएगा. हालांकि फिल्म की पूरी कहानी से जुड़ी कोई बड़ी अपडेट शेयर नहीं की गई है. मुदस्सर अजीज का नाम इस अपकमिंग प्रोजेक्ट से जुड़ने के बाद यह देखना दिलचस्प होगा कि यह फिल्म कार्तिक आर्यन की ‘पति पत्नी और वो’ से कितनी अलग साबित होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here