Home खेल MI vs UP Match Highlights WPL 2025 यूपी को 6 विकेट से...

MI vs UP Match Highlights WPL 2025 यूपी को 6 विकेट से चटाई धूल, मुंबई इंडियंस पहुंची प्लेऑफ के करीब

10
0

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। वीमेंस प्रीमियर लीग में बीते दिन खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने यूपी वॉरियर्स को 6 विकेट से मात देने का काम किया। मुकाबले में यूपी की टीम ने पहले खेलते हुए 150 रन बनाए थे, जवाब में मुंबई इंडियंस ने 9 गेंद शेष रहते हुए जीत दर्ज की है। मुंबई की जीत की हीरो हेली मैथ्यूज रहीं, जिन्होंने 68 रन की पारी खेली और दो विकेट लिए।

बेटे को टीम से किया गया ड्रॉप तो Babar Azam के पिता हुए आगबबूला, ऐसा कुछ कहकर निकाली भड़ास

मुंबई इंडियंस इस धमाकेदार जीत के साथ प्लेऑफ की करीब पहुंच गई है, जबकि यूपी की टीम हारने के साथ ही बाहर होने की कगार पर है। मुंबई इंडिंयस की इस जीत के हीरो की बात करें तो जीत की नींव अमेलिया ने रखी। उन्होंने 4 ओवर में 38 रन देकर 5 विकेट लिए। वहीं मैथ्यूज ने बैट के साथ बल्ले से भी कमाल किया।

फाइनल से पहले Mohammed Shami ने ICC से कर डाली ये नियम बदलने की अपील, गेंदबाजों को होगा फायदा

https://samacharnama.com/

हेली मैथ्यूज ने 8 चौके और दो छक्के लगाते हुए 68 रनों की दमदार पारी खेली और दो विकेट लिए। साथ ही मैथ्यूज के अलावा नैट साइवर ब्रंट ने 37 रन बनाए। मुंबई इंडियंस के मौजूदा सीजन में दमदार प्रदर्शन की वजह से 6 मैचों में 4 जीत के बाद 8 अंक हो गए हैं और प्वाइंट्स टेबल में यह टीम दूसरे स्थान पर आ गई है।

भारत vs न्यूजीलैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल हुआ रद्द तो फिर किसे दी जाएगी ट्रॉफी, जानिए नियम

https://samacharnama.com/

अभी तक केवल दिल्ली कैपिटल्स ने ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया है जो फिलहाल 10 अंकों के साथ टॉप पर काबिज है। मुंबई इंडियंस के दो मैच बचे हुए हैं, जिनमें जीत दर्ज करके वह प्लेऑफ का टिकट आसानी से ले सकती है। मुंबई इंडियंस के पास लगातार तीसरी बार प्लेयर ऑफ में पहुंचने का मौका है।

https://samacharnama.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here