वेस्टइंडीज और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच (WI vs PAK 3rd ODI) मंगलवार, 12 अगस्त को त्रिनिदाद के ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया, जहाँ मेजबान टीम के तेज़ गेंदबाज़ जेडन सील्स ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 7.2 ओवर में 18 रन देकर 6 विकेट झटके। गौरतलब है कि इस दौरान उन्होंने पाकिस्तानी कप्तान मोहम्मद रिजवान का विकेट भी लिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल, यह नजारा पाकिस्तान की पारी के तीसरे ओवर में देखने को मिला। मोहम्मद रिजवान नंबर-4 पर बल्लेबाजी करने आए, जिन्हें जेडन सील्स ने पारी की पहली ही गेंद पर शॉर्ट ऑफ द लेंथ पर इनस्विंग दे दी।जेडन सील्स की गेंद काफी तेज थी, जो पिच पर लगने के बाद बल्लेबाज़ की तरफ और भी तेजी से गई। इस गति पर मोहम्मद रिजवान का दिमाग़ खाली हो गया और उन्होंने गेंद को छोड़ने का फैसला कर लिया।
Rizwan missed his century by exactly 100 runs 🤐
– But his reaction seems as if he got bowled on 99 😯
– What’s your take on this 🤔 pic.twitter.com/SD5YQmsdux
— Richard Kettleborough (@RichKettle07)
August 13, 2025
पाकिस्तानी कप्तान को लगा था कि पिच पर लगने के बाद गेंद इतनी उछलेगी कि स्टंप के ऊपर से निकल जाएगी, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। आपको बता दें कि यहां जेडन सील्स की गेंद ऑफ स्टंप के बेहद करीब जाकर उसे छू गई, जिससे उस पर रखी बेल्स नीचे गिर गईं। इस तरह मोहम्मद रिजवान ने अपना विकेट जेडन सील्स को गिफ्ट कर दिया और आउट होने के बाद पूरी तरह हैरान दिखे। आप इस वीडियो को नीचे देख सकते हैं।
अगर इस मैच की बात करें तो त्रिनिदाद के मैदान पर खेले गए तीसरे वनडे में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, जिसके बाद वेस्टइंडीज की टीम ने कप्तान शाई होप की नाबाद 120 रनों की पारी के दम पर 50 ओवरों में 294 रन बनाए। जवाब में पाकिस्तानी टीम 29.2 ओवर तक ही मैदान पर टिक सकी और 92 रनों पर ऑलआउट होकर 202 रनों से मैच हार गई। साथ ही जान लीजिए कि इसके साथ ही वेस्टइंडीज ने यह सीरीज भी 2-1 से जीत ली।