Home फैशन “Navratri Pandal Looks” नवरात्रि पंडाल में दिखना हे सबसे अलग, तो इस...

“Navratri Pandal Looks” नवरात्रि पंडाल में दिखना हे सबसे अलग, तो इस तरह हों तैयार, सेलेब्रिटी के ये 5 लुक्स करेंगे मदद

3
0

नवरात्रि में जब बात जाने की जाने की है, तो उड़ अध वर अर की पर खार है। इसके साथ ही, कुछ लोग ऐसे भी हैं जो अभी तक अपना पहनावा नहीं चुन पाए हैं। अगर आप भी उनमें से हैं और इस नवरात्रि पंडाल में सबसे अलग और खूबसूरत दिखना चाहती हैं, तो आइए देखते हैं कुछ बॉलीवुड हस्तियों के लुक जिन्हें आप अपना सकती हैं। साथ ही, इस बार आप नवरात्रि पंडाल में अपने फैशन से सबसे अलग दिख सकती हैं।

नवरात्रि आउटफिट आइडियाज़

View this post on Instagram

A post shared by Anaita Shroff Adajania (@anaitashroffadajania)

आप चाहें तो नवरात्रि पंडाल में वॉक करने के लिए आलिया भट्ट का यह लुक अपना सकती हैं। इस बार आप फ्लोरल साड़ी भी चुन सकती हैं और सबसे अलग दिख सकती हैं। यह देखने में बेहद हल्की और खूबसूरत लगती है।

इंडो-वेस्टर्न

View this post on Instagram

A post shared by namratasoni (@namratasoni)

आप चाहें तो इस बार सोनम कपूर का इंडो-वेस्टर्न लुक अपना सकती हैं। यह बेहद खूबसूरत और अलग दिखता है, जो नवरात्रि में पंडाल घूमने के लिए सबसे अच्छा विकल्प है।

साड़ी लुक

View this post on Instagram

A post shared by namratasoni (@namratasoni)

नवरात्रि में पंडाल घूमने के लिए सोनम कपूर का यह साड़ी लुक (साड़ी लुक) सबसे अच्छा है। आप चाहें तो इसे अपना सकती हैं। इस तरह के प्रिंट और ड्रेस मटीरियल काफ़ी हल्के होते हैं, जिन्हें कैरी करना भी आरामदायक होता है।

अनारकली सूट

View this post on Instagram

A post shared by Billy Manik (Makeup Artist) (@billymanik81)

अगर आप सूट पहनने की सोच रही हैं, तो सोनाली बेंद्रे का यह लुक बेहद खूबसूरत और बेहतरीन है, जिसे आप अपना सकती हैं। इसके साथ ही आप सोनाली की तरह अपने सूट पर ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी भी कैरी कर सकती हैं।

गाउन

View this post on Instagram

A post shared by Billy Manik (Makeup Artist) (@billymanik81)

माधुरी दीक्षित का यह गाउन बेहद खूबसूरत है। आप चाहें तो इस तरह का गाउन पहनने या लेने के बारे में सोच सकती हैं। यह आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here