Home मनोरंजन OTT पर राज कर रही सुपरस्टार्स की बेटी, अब लेडी विलेन बनकर...

OTT पर राज कर रही सुपरस्टार्स की बेटी, अब लेडी विलेन बनकर लूटी महफिल, ‘मंडला मर्डर्स’ में दिखाया नया रूप

1
0

नेटफ्लिक्स वेब सीरीज़ ‘मंडला मर्डर्स’ 25 जुलाई को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई। इस सीरीज़ में वाणी कपूर, सुरवीन चावला और वैभव राज गुप्ता हैं। इन सबमें सबसे चर्चित किरदार रुक्मिणी देवी का है, जिसे श्रेया पिलगांवकर ने निभाया है। 8 एपिसोड की इस सीरीज़ की शुरुआत उन्हीं से होती है। ‘मंडला मर्डर्स’ में श्रेया का किरदार छोटा है, लेकिन कम स्क्रीन स्पेस में उन्होंने जो दमदार रोल निभाया है, उसने उन्हें चर्चा का विषय बना दिया है। इस सीरीज़ ने उन्हें पिछले 10 सालों में वो मुकाम दिलाया है, जहाँ वो पहुँचना चाहती थीं।

सुपरस्टार की बेटी होने के बावजूद करियर आसान नहीं रहा

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

कम ही लोग जानते होंगे कि श्रेया पिलगांवकर टीवी के पॉपुलर सेलिब्रिटी कपल सचिन पिलगांवकर और सुप्रिया पिलगांवकर की बेटी हैं। सचिन और सुप्रिया ने अपने समय में टीवी से लेकर फिल्मों और रियलिटी शोज़ तक खूब नाम कमाया है। वहीं, फिल्म ‘नदियों के पार’ में सचिन के रोल को कोई नहीं भूल सकता। स्टार किड होने के बावजूद, श्रिया पिलगांवकर का करियर आसान नहीं रहा है। कई सालों तक संघर्ष करने के बाद अब उन्हें वो पहचान मिली है जिसकी वो कई साल पहले हकदार थीं।

शाहरुख ने इस फिल्म से किया था डेब्यू

श्रिया पिलगांवकर के फिल्मी करियर पर नज़र डालें तो उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म ‘फैन’ से इंडस्ट्री में कदम रखा था। यह फिल्म साल 2016 में रिलीज़ हुई थी। फिल्म में श्रिया ने नेहा नाम की लड़की का किरदार निभाया था। हालाँकि, यह फिल्म फ्लॉप रही थी। श्रिया प्राइम वीडियो की सीरीज ‘मिर्जापुर’ के पहले सीज़न में नज़र आई थीं। इस सीरीज में उन्होंने स्वीटी गुप्ता का किरदार निभाया था, जो अली फज़ल के साथ नज़र आई थीं। यह सीरीज उनके करियर का टर्निंग पॉइंट साबित हुई।

श्रिया पिलगांवकर का करियर

श्रिया पिलगांवकर ने अपने अभिनय करियर को लगातार जारी रखा। मिर्जापुर ने उन्हें पहचान तो दिलाई, लेकिन उसके बाद आई फिल्मों में वह कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाईं। श्रेया ‘ड्राई ड्राई’, ‘हाउस अरेस्ट’, ‘द ब्रोकन न्यूज़’, ‘चल कपाट’ और ‘ताजा खबर’ जैसी फिल्मों में नज़र आ चुकी हैं। अब वह ‘मंडला मर्डर्स’ से लोकप्रियता हासिल कर रही हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here