टीवीएफ की सीरीज ‘पंचायत’ के चाहने वालों की संख्या बहुत ज्यादा है। पिछले कुछ सालों में इसकी लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि दर्शक इसके किरदारों की कहानियों से भी जुड़ गए हैं। सची जी और रिंकी की प्रेम कहानी ने ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन खूब सुर्खियां बटोरीं। ‘पंचायत की रिंकी’ यानी एक्ट्रेस सान्विका ने सीरीज से जुड़े कई खुलासे किए जो वायरल हुए।
सेक्रेटरी को किस करने से किया था इनकार
सान्विका ने अपने एक इंटरव्यू में कहा था कि उन्होंने सीरीज में किसिंग सीन देने से मना कर दिया था। उनका एक्टर जितेंद्र कुमार के साथ भी किसिंग सीन था जिसे करने में वह असहज हो गई थीं। उन्होंने यह फैसला निजी तौर पर और शो के दर्शकों को ध्यान में रखकर लिया था। अब सान्विका की बातों पर जितेंद्र कुमार का रिएक्शन सामने आया है। एक्टर का कहना है कि किसिंग सीन के लिए सची जी की सहमति जरूरी थी। उनकी बातों का गलत मतलब निकाला गया है।
‘सचिव जी’ ‘रिंकी’ को कब प्रपोज करेंगे? कहा…
एक न्यूज चैनल से बातचीत में जितेंद्र कुमार ने कहा, ‘मुझे लगता है कि सान्विका की बातों का गलत मतलब निकाला गया है। जब किसिंग सीन की बात आई तो मैंने मेकर्स से कहा कि पहले उनसे पूछ लें। उनकी सहमति जरूरी है। हम उस सीन को मजेदार तरीके से बनाना चाहते थे, जैसे लाइट बंद होने पर हम किस कर रहे हों। लेकिन फिर उसे अलग तरीके से शूट किया गया।’
सान्विका के किस मामले पर ‘सेक्रेटरी’ का बयान
जीतेंद्र ने आगे बताया कि उन्हें ऑनस्क्रीन किस करने में असहजता महसूस नहीं होती। उन्हें किसिंग सीन देने में कोई दिक्कत नहीं है, बशर्ते वह कहानी में मस्ती लेकर आए। एक्टर ने कहा, ‘मैंने फिल्म शुभ मंगल ज्यादा सावधान में आयुष्मान खुराना को किस किया है, इससे पहले भी मैंने कई अभिनेत्रियों को ऑनस्क्रीन किस किया है। बतौर एक्टर मुझे कभी भी इसे लेकर असहजता महसूस नहीं हुई। लेकिन फिर चाहे वह किस हो या सीन, उसमें कहानी की झलक दिखनी चाहिए। यह मजेदार होना चाहिए, दर्शकों से जुड़ना चाहिए।’
दरअसल, सविका ने कहा था कि सीरीज के डायरेक्टर ने उनसे किसिंग सीन को लेकर बात की थी. जिसमें पहले सीन कुछ और था लेकिन बाद में इसे बदल दिया गया. एक्ट्रेस ने कहा कि इसके लिए उन्हें दो दिन का समय चाहिए था. क्योंकि पंचायत को हर तरह के दर्शक देखते हैं, जिसमें परिवार के सदस्यों की संख्या थोड़ी ज्यादा होती है. ऐसे में उन्हें किसिंग सीन से असहजता महसूस हुई. बाद में सेक्रेटरी जी और रिंकी का किसिंग सीन अलग-अलग शूट किया गया. बता दें कि ‘पंचायत’ सीजन 4 की सफलता के बाद मेकर्स ने इसके पांचवें सीजन की भी घोषणा कर दी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर ऑफिशियल पोस्टर शेयर कर फैंस को ये खुशखबरी दी. साथ ही खुलासा किया कि उनकी सीरीज का अगला सीजन अगले साल 2026 में आएगा.