Home टेक्नोलॉजी Pixel Watch 4 और Buds Pro 2 से बदलेगा स्मार्ट वियरेबल्स का...

Pixel Watch 4 और Buds Pro 2 से बदलेगा स्मार्ट वियरेबल्स का गेम! गूगल ने जोड़े Gemini AI फीचर्स, जाने भारत में कितनी होगी कीमत ?

1
0

कंपनी ने बुधवार शाम आयोजित मेड बाय गूगल इवेंट में Google Pixel Watch 4 लॉन्च कर दी है। वॉच का डिज़ाइन पिछले वर्ज़न यानी Watch 3 जैसा ही है। इसमें आपको दो साइज़ का विकल्प मिलेगा। कंपनी के मुताबिक, Google Pixel Watch 4 में जेमिनी का क्विक एक्सेस मिलेगा। यूज़र्स सिर्फ़ हाथ उठाकर वॉयस असिस्टेंट को एक्सेस कर सकते हैं। वॉच में 40 से ज़्यादा एक्सरसाइज़ मोड के साथ कई हेल्थ फ़ीचर्स भी दिए गए हैं। स्मार्ट वॉच को आप सिंगल चार्ज में 40 घंटे तक इस्तेमाल कर सकते हैं। आइए जानते हैं इसकी डिटेल्स।

कीमत क्या है?

Google Pixel Watch 4 की कीमत 39,900 रुपये से शुरू होती है। यह कीमत वॉच के 41mm (वाई-फाई) वेरिएंट की है। वहीं, 45mm डायल वाले वेरिएंट की कीमत 43,900 रुपये है। कंपनी ने वॉच का LTE वेरिएंट भी अमेरिका और कुछ अन्य बाज़ारों में लॉन्च किया है। Google Pixel Watch 4 को आप कई कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं।

स्पेसिफिकेशन क्या हैं?

Google Pixel Watch 4 में पिछले वर्ज़न की तरह ही कर्व्ड डिस्प्ले होगा। हालाँकि, कंपनी का कहना है कि इसमें कई सुधार किए गए हैं। वॉच में बेज़ल और ब्राइटनेस को लेकर बदलाव किए गए हैं। इसमें Actua 360 ऑलवेज ऑन डिस्प्ले होगा और स्क्रीन की अधिकतम ब्राइटनेस 3000 निट्स है। इसमें स्नैपड्रैगन W5 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। Pixel Watch 4 में स्मार्ट रिप्लाई और जेमिनी क्विक एक्सेस दिया गया है। यह वॉच मटेरियल 3 एक्सप्रेसिव UI पर काम करती है। स्मार्टवॉच ECG, SpO2, HRV और ब्रीदिंग डिटेक्शन के साथ आती है।

ईयरबड्स भी लॉन्च किए गए हैं

Google Pixel Buds 2a को कंपनी ने भारत में 12,999 रुपये में लॉन्च किया है। इसे आप फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं। वहीं, Pixel Buds Pro 2 को कंपनी ने 22,900 रुपये में लॉन्च किया है। यह वेरिएंट केवल एक ही रंग मूनस्टोन में आता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here