वैलेंटाइन वीक का दूसरा दिन प्रपोज डे के तौर पर मनाया जाता है. इस दिन प्रेमी-प्रेमिका एक दूसरे को अपने दिल की बात कहते हैं और प्यार का इजहार करते हैं. यह दिन वैलेंटाइन वीक में बहुत ही खास होता है. वैलेंटाइन वीक में 8 फरवरी को प्रपोज डे होता है. प्रपोज डे के खास मौके पर आप इन मैसेज के जरिए अपना प्यार को दिल की बात कह सकते हैं.
प्रपोज डे पर ऐसे करें अपने प्यार का इजहार
मैं सिर्फ दो लोगो से ही प्यार करता हूं,
एक तो मेरी मां जिन्होंने मुझे जन्म दिया
दूसरी वो पगली जिसने मेरे लिए जन्म लिया
Happy Propose Day 2025
फिजा में महकती शाम हो तुम,
प्यार में झलकता जाम हो तुम,
सीने में छुपाए फिरते हैं हम यादें तुम्हारी,
इसलिए मेरी जिंदगी का दूसरा नाम हो तुम
Happy Propose Day 2025
आंखों में प्यार तुम पढ़ नहीं पा रहे
होंठों से हम कुछ कह नहीं पा रहे
हाल-ए-दिल लिख भेजा है इस संदेश में
तुम बिन अब हम रह नहीं पा रहे
Happy Propose Day 2025
हर घड़ी तेरा दीदार किया करते हैं
हर ख्वाब में तुझसे इजहार किया करते हैं
दीवाने हैं तेरे हम यह इकरार करते हैं
जो हर वक़्त तुझसे मिलने की दुआ किया करते हैं
Happy Propose Day 2025
मेरी सारी हसरतें मचल गईं
जब तुमने सोचा एक पल के लिए
अंजाम-ए- दीवानगी क्या होगी
जब तुम मिलोगी मुझे उम्र भर के लिए
Happy Propose Day 2025
ना हम तुम्हें खोना चाहते हैं
ना तुम्हारी याद में रोना चाहते हैं
जब तक है मेरी जिंदगी
हम तुम्हारे साथ होना चाहते हैं
Happy Propose Day 2025
कसूर तो था ही इन निगाहों का
जो चुपके से दीदार कर बैठा
हमने तो खामोश रहने की ठानी थी
पर बेवफा ये ज़ुबान इजहार कर बैठा
Happy Propose Day 2025
दीवाना हुआ तेरा, मुझे इंकार नहीं,
कैसे कह दूं कि मुझे तुझसे प्यार नहीं,
कुछ शरारत तो तेरी नजरों में भी है,
मैं अकेला तो इसका गुनाहगार नहीं
Happy Propose Day 2025