Home खेल Ranji Trophy LIVE SCORE, Delhi vs Railways दिल्ली ने जीता टॉस, विराट...

Ranji Trophy LIVE SCORE, Delhi vs Railways दिल्ली ने जीता टॉस, विराट कोहली का 12 साल बाद देखने को मिलेगा जलवा, देखें प्लेइंग XI

2
0

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली 12 साल बाद रणजी ट्रॉफी में वापसी करने जा रहे हैं। विराट कोहली का बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा था और अब वह रेलवे के खिलाफ होने वाले मैच से घरेलू क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। दोनों टीमों के बीच मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है, जहां दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। दिल्ली और रेलवे के रणजी ट्रॉफी मैच को JioCinema ऐप और वेबसाइट पर आप फ्री में लाइव देख सकते हैं।

IND vs ENG इंग्लैंड के खिलाफ हार से टीम इंडिया के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, जानकर होगी हैरानी

इस मैच की बात करें तो विराट कोहली युवा खिलाड़ी आयुष बदोनी की कप्तानी में खेल रहे हैं। दूसरी ओर रेलवे की कप्तानी प्रथम सिंह के हाथों में है। विराट कोहली की लंबे वक्त के बाद घरेलू क्रिकेट में वापसी करने जा रहे हैं। धाकड़ खिलाड़ी विराट कोहली ने आखिरी बार रणजी मैच साल 2012 में खेला था। हालांकि उन्होंने डोमेस्टिक लेवल पर दिल्ली के लिए डेब्यू साल 2006 में किया था।

ICC Rankings में Varun Chakravarthy ने मचाया धमाल, एक, दो या 10 नहीं पूरे 25 खिलाड़ियों को चटाई धूल

https://samacharnama.com/

विराट ने अबतक अपने रणजी ट्रॉफी करियर में 23 मैच खेले हैं, जिनमें उनके नाम 1574 रन दर्ज हैं। उन्होंने 23 मैचों में पांच शतक और 50.77 के औसत से रन बनाए हैं। विराट कोहली ने रेलवे के खिलाफ खेलने से पहले अपना आखिरी मैच यूपी के लिए खेला था और उस मैच की पहली पारी में उन्होंने 13 रन जबकि दूसरी पारी में 43 रन की पारी खेली थी।

https://samacharnama.com/

इस मुकाबले में विराट कोहली को दोनों ही पारियों में भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया था। रेलवे के खिलाफ इस मैच में ऋषभ पंत खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। वो सौराष्ट्र के खिलाफ मैच में खेले थे, जहां उनका फ्लॉप शो देखने को मिला था।

दिल्ली (प्लेइंग इलेवन): अर्पित राणा, सनत सांगवान, विराट कोहली, यश ढुल, आयुष बदोनी (c), प्रणव राजुवंशी (w), सुमित माथुर, शिवम शर्मा, नवदीप सैनी, मनी ग्रेवाल, सिद्धांत शर्मा

रेलवे (प्लेइंग इलेवन): अंचित यादव, विवेक सिंह, सूरज आहूजा (कप्तान), उपेन्द्र यादव (विकेटकीपर), मोहम्मद सैफ, भार्गव मेराई, कर्ण शर्मा, राहुल शर्मा, हिमांशु सांगवान, अयान चौधरी, कुणाल यादव

https://samacharnama.com/

Champions Trophy 2025 के लिए पाकिस्तान इस दिन करेगा टीम का ऐलान, सामने आई डेट

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here