क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’में यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया ने पैरेंट्स को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी, जिसको लेकर देश भर में बवाल मचा हुआ है। रणवीर अल्लाहबादिया को काफी ट्रोल सोशल मीडिया पर किया जा रहा है। वहीं उनके फॉलोअर्स भी कम हो रहे हैं। टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली ने भी रणवीर अल्लाहबादिया को अनफॉलो कर दिया है।
IND vs ENG ODI कप्तान रोहित इस मामले में बने नंबर 1, आखिरी मैच में लगी रिकॉर्ड्स की झड़ी
सोशल मीडिया पर किए जा रहे दावों के मुताबिक विराट ने बियर बाइसेप्स’फेम यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है। कहा जा रहा है कि रणवीर ने जो कमेंट किया है, उससे नाराज होकर ही विराट कोहली ने भी अनफॉलो किया है। रणवीर अल्लाहबादिया बुरी तरह विवादों में फंसे हुए हैं। गौरतलब हो कि रणवीर अल्लाहबादिया विराट कोहली के बहुत बड़े फैन हैं। उनका सपना है कि विराट कोहली उनके शो में आए हैं।
Champions Trophy 2025 से पहले ENG का हुआ बुरा हाल तो खड़े हुए सवाल, अंग्रेज कप्तान का भी फूटा जमकर गुस्सा
रणवीर अल्लाहबादिया एक इवेंट में विराट से मिले थे, तो उन्होंने इसकी एक्साइटमेंट भी जताई थी। बता दें कि रणवीर अल्लाहबदिया अभद्र टिप्पणी करके मुसीबतों में घिरे हुए हैं। देशभर में उनके खिलाफ मुकदमे दर्ज हुए हैं।
Virat unfollowed Ranveer Allahbadia, bhai vo banda latak jayega 😭😭
India’s Got Latent | Storm#Beerbiceps #ashishchanchlani
Samay Raina | #indiasgotlatent#ApoorvaMukhija #RanveerAllahbadia pic.twitter.com/OmRfZVHfYl— Viral Template For U (@viralTemplate4U) February 13, 2025
Rishabh Pant या KL Rahul, कौन करेगा Champions Trophy में विकेटकीपिंग ? हेड कोच गंभीर ने दिया जवाब
इस मामले को लेकर 2-3 दिन हो चुके हैं, लेकिन रणवीर अल्लाहबदिया को लगातार सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है। दूसरी ओर विराट कोहली की बात करें तो वह दुनिया के लोकप्रिय क्रिकेटर में से एक हैं, और उनकी काफी ज्यादा फैन फॉलोइंग हैं। फैंस भी नजर रखते हैं कि विराट कोहली किन्हें फॉलो करते हैं। इन दिनों विराट कोहली आगामी चैंपियंस ट्रॉफी की तैयारी में जुटे हुए हैं। हाल ही में वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के तहत खेलते नजर आए थे।