Home टेक्नोलॉजी Republic Day 2025 Parade LIVE अपने स्‍मार्टफोन पर कब और कैसे देख...

Republic Day 2025 Parade LIVE अपने स्‍मार्टफोन पर कब और कैसे देख सकते हैं Republic Day परेड,जाने स्टेप बाय स्टेप

16
0

टेक न्यूज़ डेस्क,भारत 26 जनवरी 2025 यानी आज अपना 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. गणतंत्र दिवस खास अवसर है, क्‍योंक‍ि इसी द‍िन साल 1950 में भारत का संविधान लागू हुआ था. आज परेड में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की कुल 16 झांकियां, साथ ही केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और संगठनों की 15 झांकियां परेड में शाम‍िल हो रही हैं. ये झांकियां भारत की कई संस्कृतियों और उपलब्धियों के साथ समृद्ध विरासत को द‍िखाएंगी. इसे देखने के ल‍िए 10000 से ज्‍यादा गेस्‍ट को इंवाइट क‍िया गया है.ये भव्य परेड देश की राजधानी नई द‍िल्‍ली के कर्तव्‍य पथ पर होगी. इस बार परेड की थीम ‘स्वर्णिम भारत – विरासत और विकास’ है. परेड आज सुबह 10:30 बजे विजय चौक से शुरू होगी, कर्त्तव्य पथ से आगे बढ़ेगी, इंडिया गेट से गुजरेगी और लाल किले पर समाप्त होगी. अगर आप ये परेड अपने फोन पर Live देखना चाहते हैं तो जान‍िये आप कब और कहां देख सकते हैं.

इस साल क्या है खास?
पंचायती राज मंत्रालय ने 600 से ज्‍यादा पंचायत नेताओं को कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड देखने के लिए विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया है. इन्‍हें सरकार सम्‍मान‍ित क‍िया जाएगा.

कब और कहां देखें LIVE Streaming?
इसका कवरेज सुबह 10:30 बजे दूरदर्शन और न्‍यूज18 पर शुरू हो जाएगा.जो लोग ड‍िज‍िटल ड‍िवाइस पर न‍िर्भर हैं, वो परेड की लाइव स्‍ट्रीम‍िंग दूरदर्शन के आध‍िकार‍िक YouTube चैनल और ऑल इंड‍िया रेड‍िया पर भी अपने स्‍मार्टफोन, टैबलेट या लैपटॉप के जर‍िये देख सकते हैं.

आगे देखें
बता दें क‍ि 26 जनवरी के मौके पर लावा अपना ईयरबड और स्‍मार्टवॉच स‍िर्फ 26 रुपये में खरीदने का मौका दे रहा है. वहीं अमेजन पर भी आज 26 जनवरी तक अमेजन परेड सेल चल रही है, ज‍िसमें इलेक्‍ट्राॅन‍िक ड‍िवाइसेज और अप्‍लायंसेज पर जबरदस्‍त छूट म‍िल रही है. वहीं क्रोमा भी र‍िपब्‍ल‍िक डे सेल चला रहा है. इसमें स्‍मार्टफोन पर भारी छूट म‍िल रही है. जबक‍ि र‍िलायंस ड‍िज‍िटल पर भी सेल चल रही है, ज‍िमें वह 26000 रुपये की छूट दे रहा है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here