Home खेल SA vs NZ दूसरा सेमीफाइनल मैच हुआ रद्द, तो फिर कौन सी...

SA vs NZ दूसरा सेमीफाइनल मैच हुआ रद्द, तो फिर कौन सी टीम खेलेगी भारत के साथ फाइनल

9
0

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी के पहले सेमीफाइनल मैच में भारत ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से मात देकर फाइनल में पहुंच गई है। दोनों टीमों के बीच बीते दिन दुबई में मैच खेला गया। वहीं अब दूसरा सेमीफाइनल मैच आज यानि बुधवार, 4 मार्च को लाहौर में खेला जाएगा। पाकिस्तान में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी के कुछ मैच बारिश की भेंट चढ़े हैं।

IND vs AUS हार्दिक पांड्या ने जड़े 2 गगनचुंबी छक्के, ड्रेसिंग रूम में झूम उठे विराट-गंभीर, सामने आया वीडियो

ऐसे में सवाल यह है कि न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका का मैच भी किसी भी प्रकार से रद्द होता है तो फिर कौन सी टीम भारत के खिलाफ फाइनल में खेलेगी। ग्रुप स्टेज के मैच जब बारिश की भेंट चढ़े थे तो दोनों टीमों को 1-1 अंक बांटने पड़े थे। सेमीफाइनल के लिए आईसीसी के नियम ग्रुप स्टेज से काफी अलग होते हैं।

IND vs AUS विराट कोहली इतिहास रच बने ‘कैच मास्टर’, दिग्गजों का ध्वस्त कर दिया रिकॉर्ड

https://samacharnama.com/

नॉकआउट मैचों में आईसीसी हर हाल में मुकाबले का नतीजा निकालने की कोशिश करती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही देखने को मिलेगा, क्योंकि दोनों टीमों के बीच खेले जाने वाले इस मैच के लिए रिजर्व डे रखा है। दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले इस मैच के लिए 6 मार्च को रिजर्व डे के तौर पर रखा गया है। हालांकि खेल को तय दिन पर ही खत्म करने की पूरी कोशिश की जाएगी। अगर ऐसा संभव नहीं हुआ तो रिजर्व डे पर मैच वहीं से शुरू होगा, जहां से रोका जाएगा।

IND vs AUS लाइव मैच में रविंद्र जडेजा की इस हरकत से भड़के स्टीव स्मिथ, वीडियो में देखें पूरा मामला

https://samacharnama.com/

इसके अलावा मैच का नतीजा निकालने के लिए डकवर्थ लुईस नियम का इस्तेमाल भी किया जा सकता है, लेकिन इसके लिए बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम को कम से कम 25 ओवर खेलने होंगे। अगर मैच का किसी भी प्रकार से नतीजा नहीं निकलता है तो ग्रुप स्टेज में टॉप पर रहने वाली टीम आगे जाएगी। दक्षिण अफ्रीका ग्रुप बी के तहत अंक तालिका में टॉप पर रही थी और ऐसे में उसको फायदा मिल सकता है।

https://samacharnama.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here