Home खेल Saif Ali Khan के पिता का BCCI से हुआ था विवाद, जानिए...

Saif Ali Khan के पिता का BCCI से हुआ था विवाद, जानिए क्यों नवाब पटौदी ने बोर्ड पर ठोक दिया था केस

12
0

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान के परिवार का नाता क्रिकेट से रहा है। उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी बेहतरीन क्रिकेटर रहे हैं और उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी भी की। सैफ अली खान के पिता से जुड़े कई वाकया चर्चा में रहे हैं। उनके पिता ने बीसीसीआई पर ही एक वजह से केस ठोक दिया था।

Champions Trophy 2025 के लिए खतरनाक टीम ने चली तगड़ी चला, टूर्नामेंट से पहले लिया बड़ा फैसला

नवाब पटौदी ने बीसीसीआई को पैसों के मामले में कोर्ट तक घसीटा था। उन्होंने अप्रैल 2011 में बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की थी, जिसमें दावा किया था कि बोर्ड ने 1.16 करोड़ रुपए नहीं चुकाए थे। पटौदी के मुताबिक उन्हें आईपीएल के गर्वनिंग काउंसिल में कंसलटेंट बनाया गया था। कंसलटेंट के पद के लिए 1 अक्टूबर 2007 को बीसीसीआई और उनके बीच 5 सालों की एक एग्रीमेंट हुआ था, जिसके तहत हर साल एक करोड़ की राशि दी जानी थी।

IND VS ENG टी 20 सीरीज में Hardik Pandya करेंगे बड़ा कमाल, इस मामले में धवन को छोड़ देंगे पीछे

https://samacharnama.com/

वहीं अनुबंध के बीच में ही खत्म करने के लिए एग्रीमेंट की शर्तों को मानना जरूरी था। लेकिन बीसीसीआई ने ऐसा नहीं किया था। नवाब पटौदी ने यह बताया था कि इस एग्रीमेंट के तहत उन्हें अगस्त 2008 में 50 लाख रुपए मिले थे।

Champions Trophy 2025 से पहले इस टीम को लगा तगड़ा झटका, घातक खिलाड़ी अचानक हुआ बाहर

https://samacharnama.com/

बता दें कि सैफ अली खान के पिता की इस याचिका पर फैसला अभी नहीं आया था और उनकी मौत हो गई थी। बीसीसीआई के खिलाफ कोर्ट जाने के करीब 6 महीने बाद ही वो दुनिया को अलविदा कह गए थे। सैफ अली खान के पिता ने भारत के लिए 1961 से 1975 के बीच 46 टेस्ट मैच खेले। जिसमें उनके नाम 34.91 की औसत से 2973 रन दर्ज हैं।

https://samacharnama.com/

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here