Home मनोरंजन Salman Khan ने दुनिया के सामने कैटरीना कैफ को कहा था ‘बीवी’,...

Salman Khan ने दुनिया के सामने कैटरीना कैफ को कहा था ‘बीवी’, अक्षय कुमार ने दिया था ये रिएक्शन

4
0

सलमान भाई अपने रिश्तों को लेकर बेहद बेबाक रहे हैं। जब भी उनके साथ कोई होता था, वो खुलकर सामने आ जाते थे, तो फ्लर्ट करने में कोई कसर नहीं छोड़ते थे। यही वजह है कि सलमान के कई पुराने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। फिलहाल, जो वीडियो हम आपको दिखा रहे हैं, वो शायद सलमान के शो ‘दस का दम’ का है। इस वीडियो में सलमान खान, कैटरीना कैफ को अपनी पत्नी बताते नज़र आ रहे हैं।

अक्षय कुमार ने सलमान की खिंचाई की

View this post on Instagram

A post shared by Salman Khan- Fan Page (@haris_editz_99)

वीडियो में आप देखेंगे कि सलमान शो होस्ट कर रहे थे और अक्षय और कैटरीना मेहमान बनकर वहाँ पहुँचे थे। वीडियो की शुरुआत में सलमान कहते हैं, “जैसे आप मेरे घर पर हैं, मैं होस्ट हूँ, आप भी मेरे गले लगाएँ।” इस पर अक्षय कहते हैं, “नहीं, मैं तुम दोनों के साथ नहीं खेलूँगा क्योंकि तुमने कटरीना को सारे जवाब बता दिए होंगे।”

अक्षय कटरीना का हाथ देखते हैं और कहते हैं कि जवाब उनके हाथ पर लिखा होगा। इस पर सलमान अक्षय से कहते हैं, “क्या आप अपनी बीवी को हर बात बता रहे हैं…” इस पर अक्षय चुप हो जाते हैं और सलमान कहते हैं कि मैं उन्हें कुछ नहीं बताता। फिर अक्षय दर्शकों से पूछते हैं कि यहाँ कौन है जो अपनी बीवी को सब कुछ बताता है।

सोशल मीडिया यूज़र्स इस वीडियो पर खूब कमेंट कर रहे हैं। सबकी नज़र इस बात पर है कि सलमान भाई ने इशारों में कटरीना कैफ को अपनी बीवी कहा। एक ने लिखा, भाई ने अपनी बीवी को स्वीकार कर लिया। एक ने कमेंट किया, दोनों साथ में अच्छे लग रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here