Home टेक्नोलॉजी Samsung ने भारतीय यूजर्स के लिए जारी किए कमाल के AI फीचर, अब...

Samsung ने भारतीय यूजर्स के लिए जारी किए कमाल के AI फीचर, अब हिंदी में बाते कर सकेंगे लोग

16
0

टेक न्यूज़ डेस्क – साउथ कोरियन टेक ब्रैंड सैमसंग ने हाल ही में सैमसंग गैलेक्सी S25 सीरीज के स्मार्टफोन्स की बिक्री शुरू की है और इनमें बेहतरीन AI फीचर दिए गए हैं। खास बात यह है कि कंपनी के फ्लैगशिप लाइनअप में गूगल जेमिनी AI को इंटीग्रेट किया गया है। अब कंपनी ने कहा है कि भारत में यूजर्स को जेमिनी लाइव के साथ हिंदी भाषा का सपोर्ट भी दिया जाएगा।

कंपनी ने पुष्टि की है कि हिंदी पहली स्थानीय भाषा है, जिसे गैलेक्सी S25 सीरीज के जरिए जेमिनी लाइव में सपोर्ट किया जा रहा है। सैमसंग का भारत में बड़ा यूजरबेस है और इस मार्केट की अहमियत को समझते हुए कंपनी यहां गैलेक्सी S25 सीरीज को हिंदी भाषा में भी AI सपोर्ट दे रही है। हिंदी के अलावा जेमिनी लाइव को अंग्रेजी और कोरियन भाषा में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।

ऐसे कर पाएंगे AI से हिंदी में बात
जेमिनी लाइव में हिंदी भाषा को इंटीग्रेट करने का सीधा फायदा यह है कि यूजर्स इस AI टूल से आम भाषा में बात कर पाएंगे और सवाल पूछ पाएंगे। उदाहरण के लिए फोन की गैलरी में कोई फोटो सर्च करनी हो या फिर सेटिंग में कोई बदलाव करना हो, बस बोलकर ही काम हो जाएगा और जेमिनी AI कई टास्क आसानी से पूरे कर देगा। सामने आया है कि AI असिस्टेंट का लाभ सैमसंग के अपने ऐप्स जैसे कैलेंडर, नोट्स और रिमाइंडर आदि में मिलेगा, साथ ही थर्ड पार्टी ऐप्स का भी सपोर्ट मिलेगा।

ये है लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन की कीमत
गैलेक्सी S25 सीरीज की शुरुआती कीमत भारत में 80,999 रुपये रखी गई है। इसके अलावा गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के सबसे पावरफुल 1TB वेरिएंट की कीमत 1.65 लाख रुपये तक जाती है। फोन को प्री-ऑर्डर करने पर ग्राहकों को 21 हजार रुपये तक के फायदे ऑफर किए जा रहे हैं और इनकी बिक्री 7 जनवरी से शुरू होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here