Home टेक्नोलॉजी Samsung S25 और iPhone 16 की बढ़ने वाली है मुश्किलें, Xiaomi 15...

Samsung S25 और iPhone 16 की बढ़ने वाली है मुश्किलें, Xiaomi 15 सीरीज इस दिन होगी लॉन्च

5
0

Xiaomi 15 सीरीज जल्द ही बाजार में एंट्री करने वाली है। यह कंपनी की फ्लैगशिप स्मार्टफोन सीरीज है, जिसे अक्टूबर 2024 में चीन में लॉन्च किया गया था। अब यह सीरीज 2 मार्च 2025 को भारत समेत वैश्विक बाजार में लॉन्च होने जा रही है। Xiaomi ने X! पर इसके बारे में बताते हुए एक पोस्ट साझा किया है। इस सीरीज में तीन मॉडल Xiaomi 15, Xiaomi 15 Pro और Xiaomi 15 Ultra लॉन्च किए जा सकते हैं।

Xiaomi 15 सीरीज के फीचर्स
Xiaomi 15 सीरीज को कैमरा फोकस्ड स्मार्टफोन के तौर पर डिजाइन किया गया है, जो सीधे तौर पर iPhone 16, OnePlus 13 और Samsung Galaxy S25 जैसे फ्लैगशिप डिवाइस को टक्कर देगा। चीन में Xiaomi 15 की शुरुआती कीमत RMB 4499 रखी गई थी, जिसका मतलब है कि भारतीय बाजार में इसकी कीमत 55,000 – 60,000 रुपये के बीच हो सकती है।

प्रक्षेपण कब और कहां होगा?
इस डिवाइस को भारत समेत अन्य बाजारों में 2 मार्च 2025 को शाम 6:30 बजे लॉन्च किया जाएगा। अगर आप प्रीमियम कैमरा और दमदार परफॉर्मेंस वाले स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो Xiaomi के15 सीरीज आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है।

श्याओमी 15 सीरीज

स्पेसिफिकेशन Xiaomi 15 Xiaomi 15 Pro
डिस्प्ले 6.36-इंच OLED, 1.5K रेजोल्यूशन 6.73-इंच माइक्रो-कर्व्ड OLED, 2K रेजोल्यूशन
रिफ्रेश रेट 120Hz 120Hz
प्रोसेसर Qualcomm Snapdragon 8 Elite Qualcomm Snapdragon 8 Elite
RAM और स्टोरेज 16GB RAM, 1TB तक स्टोरेज 16GB RAM, 1TB तक स्टोरेज
कैमरा (रियर) 50MP (OIS) + 50MP Ultra-Wide + 50MP Telephoto 50MP (OIS) + 50MP Ultra-Wide + 50MP Periscope Telephoto
कैमरा (फ्रंट) 32MP सेल्फी कैमरा 32MP सेल्फी कैमरा
बैटरी 5400mAh 6100mAh
चार्जिंग 90W वायर्ड, 50W वायरलेस 90W वायर्ड, 50W वायरलेस
सॉफ़्टवेयर Android 14 (HyperOS) Android 14 (HyperOS)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here