इन दिनों हिंदी सिनेमा की कई फिल्में दोबारा रिलीज हो रही हैं, जो दोबारा रिलीज होने पर भी काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। हाल ही में साल 2016 में आई फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ दोबारा रिलीज हुई और इस फिल्म को लोगों का खूब प्यार मिल रहा है। अब सुनने में आ रहा है कि इमरान हाशमी की दो फिल्में दोबारा रिलीज हो रही हैं, जिससे बॉक्स ऑफिस का तापमान बढ़ जाएगा। अब आप सोच रहे होंगे कि वो कौन सी फिल्में हैं, तो चलिए जानते हैं…
” style=”border: 0px; overflow: hidden”” style=”border: 0px; overflow: hidden;” width=”640″>
दरअसल, पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार पता चला है कि इमरान हाशमी की फिल्म ‘आवारापन’ और ‘जन्नत’ को लोगों की मांग पर दोबारा रिलीज किया जा रहा है। गौरतलब है कि ये दोनों फिल्में इमरान हाशमी के करियर की सर्वश्रेष्ठ फिल्में हैं। अब जनता ने उन्हें फिर से रिहा करने की मांग की है। इमरान हाशमी की फिल्म ‘आवारापन’ की बात करें तो इस फिल्म का निर्देशन मोहित सूरी ने किया था। फिल्म ‘आवारापन’ एक दुखद प्रेम कहानी पर आधारित है। इस फिल्म में इमरान हाशमी के साथ श्रेया सरन भी मुख्य भूमिका में नजर आई थीं। इस फिल्म ने रिलीज के समय मात्र 7.76 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। हालांकि, टीवी पर प्रीमियर के बाद इस फिल्म की लोकप्रियता बढ़ गई और दर्शकों को यह पसंद भी आई।
फिल्म ‘जन्नत’
” style=”border: 0px; overflow: hidden”” style=”border: 0px; overflow: hidden;” width=”640″>
इसके अलावा अगर इमरान हाशमी की दूसरी फिल्म ‘जन्नत’ की बात करें तो इसके भी दोबारा रिलीज होने की चर्चा है। इस फिल्म का निर्देशन कुणाल देशमुख ने किया है। इमरान की इस फिल्म में क्राइम और रोमांस का जबरदस्त मिश्रण देखने को मिलेगा।आज भी दर्शकों के बीच फिल्म का क्रेज बरकरार है। आपको बता दें कि इस फिल्म ने साल 2008 में करीब 30 करोड़ रुपए का लाइफटाइम कलेक्शन किया था। फिल्म में इमरान के साथ सोनम चौहान मुख्य भूमिका में नजर आईं थीं।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों सिनेमाघरों में ‘सनम तेरी कसम’ अपना जलवा दिखा रही है। लोगों को फिल्म काफी पसंद आ रही है और इसे दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। सोशल मीडिया पर भी फिल्म की खूब तारीफ हो रही है और लोग इसके बारे में खूब बातें कर रहे हैं।