मनोरंजन न्यूज़ डेस्क – सान्या मल्होत्रा को लोग आज भी उनकी डेब्यू फिल्म ‘दंगल’ से याद करते हैं। उस फिल्म में पहलवान का किरदार निभाकर सबका दिल जीतने वाली सान्या मल्होत्रा जल्द ही मिसेज बनने जा रही हैं। अब फैंस सान्या को असल जिंदगी में नहीं बल्कि बड़े पर्दे पर शादीशुदा महिला के तौर पर देखेंगे। इस फिल्म में वह एक हाउसवाइफ का किरदार निभाने जा रही हैं। उन्होंने इंटरव्यू में कुछ दिलचस्प खुलासे किए।
शादी के लिए सान्या मल्होत्रा को कैसा लड़का चाहिए?
सान्या मल्होत्रा से पूछा गया कि वह अपने लाइफ पार्टनर में क्या खूबियां देखना चाहती हैं? उनके पार्टनर में कौन सी खूबियां होनी चाहिए? इस सवाल के जवाब में सान्या मल्होत्रा ने कुछ ऐसी बातें बताईं जो हर शादी में बेहद जरूरी होती हैं और यही एक सफल शादी की नींव रखती हैं। सान्या ने पहला गुण बताया संवाद। एक्ट्रेस का कहना है कि संवाद बेहद जरूरी है। वह चाहती हैं कि वह भी उनके दिल में हो और वह अपने पार्टनर से अपनी बातें शेयर कर सकें।
एक लड़के में विचारों के अलावा क्या मेल खाना चाहिए?
सान्या मल्होत्रा का अपने पार्टनर से संवाद बेहद मजबूत होना चाहिए। इसके अलावा वह चाहती हैं कि उनका पार्टनर ऐसा हो जिसके साथ वह जिंदगी का सफर हंसते हुए बिता सकें। यानी वह ऐसा लड़का चाहती हैं जो उन्हें हंसा सके और खुश रख सके। इसके अलावा एक्ट्रेस ने एक और अहम खूबी गिनाई है, जो बहुत कम लड़कों में देखने को मिलती है। एक्ट्रेस का कहना है कि उन्हें ऐसा लड़का चाहिए जो न सिर्फ विचारों को शेयर करे बल्कि जिम्मेदारियां भी शेयर करे।
क्या सान्या मल्होत्रा अब शादी करने की प्लानिंग कर रही हैं?
सान्या मल्होत्रा का मानना है कि शादी में दोनों को बराबर होना चाहिए। लड़का और लड़की दोनों को जिम्मेदारियां शेयर करनी चाहिए। इसके अलावा एक्ट्रेस ने इंटरव्यू के दौरान बताया है कि शादी के लिए कोई सही उम्र नहीं होती। उम्र का शादी से कोई लेना-देना नहीं है। सान्या ने कहा कि अभी उनका करियर अच्छा चल रहा है और वह अभी उसी पर फोकस करना चाहती हैं। हालांकि, वह जानती हैं कि उन्हें अपने लिए सही पार्टनर मिल जाएगा और वह इसे लेकर काफी कॉन्फिडेंट हैं। सान्या के मुताबिक, जल्दी शादी करने से ज्यादा जरूरी है पार्टनर का होना।