Home खेल SL vs AUS के बीच कब-कहां खेले जाएंगे टेस्ट मैच, देखें सीरीज...

SL vs AUS के बीच कब-कहां खेले जाएंगे टेस्ट मैच, देखें सीरीज का फुल शेड्यूल

14
0

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंच गई है, जहां वह दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी। ऑस्ट्रेलिया की टीम सीरीज के दोनों टेस्ट गॉले क्रिकेट स्टेडियम में खेलेगी। सीरीज का पहला टेस्ट मैच 29 जनवरी से शुरू होगा। वहीं दूसरा टेस्ट मुकाबला 6 फरवरी से खेला जाएगा।

भारतीय समयानुसार मुकाबले सुबह 10 बजे से शुरू होंगे और इसके आधे घंटे पहले टॉस हो जाएगा। भारत में इन टेस्ट मुकाबलों को सोनी लिव एप पर देखा जा सकता है। टेस्ट सीरीज में कंगारू टीम की कप्तानी स्टीव स्मिथ करेंगे, क्योंकि पैट कमिंस अनफिट होने के चलते इस सीरीज का हिस्सा नहीं हैं। वहीं टेस्ट सीरीज में श्रीलंका की कमान धनंजय डी सिल्वा के हाथ में होगी। बता दें कि दोनों टीमों के बीच होने वाली सीरीज विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का हिस्सा है। 2

दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो श्रीलंका के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया पलड़ा भारी है। बता दें कि श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट साल 1983 में खेला गया था। दोनों टीमों के बीच अबतक 33 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं।

3

इन‌ टेस्ट मैचों में से 20 के तहत ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली है और श्रीलंका सिर्फ 5 मैच में ही जीत नसीब हुई है। वहीं 8 मुकाबले ड्रॉ हुए हैं।श्रीलंका की धरती पर दोनों टीमों के बीच 18 मुकाबले खेले गए हैं। कंगारू टीम को 7 मैच में जीत और 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं 6 मुकाबले ड्रॉ रहे हैं। इस बार भी ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी नजर आता है।

5
श्रीलंका : दिमुथ करुणारत्ने, ओशदा फर्नांडो, दिनेश चंडीमल, एंजेलो मैथ्यूज, कामिंदु मेंडिस, धनंजय डी सिल्वा (कप्तान), कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), प्रभात जयसूर्या, लाहिरू कुमारा, विश्वा फर्नांडो, असिथा फर्नांडो, सदीरा समरविक्रमा, जेफ्री वेंडरसे, निशान पेइरिस, सोनाल दिनुशा, लाहिरू उदारा, मिलन प्रियनाथ रथनायके
ऑस्ट्रेलिया : स्टीव स्मिथ (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, ट्रेविस हेड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), जोश इंगलिस (विकेटकीपर), नाथन मैकस्वीनी, ब्यू वेबस्टर, नाथन लियोन, मिचेल स्टार्क, कूपर कोनोली, टॉड मर्फी, मैट कुहनेमन और सीन एबॉट।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here