बिज़नस न्यूज़ डेस्क,घरेलू शेयर बाजारों में मंगलवार (7 जनवरी) को कल की भारी बिकवाली के बाद बाजार में मजबूती दिखी. सेंसेक्स 300 अंक ऊपर 78,344 के आसपास ट्रेड कर रहा था. निफ्टी 149 अंक ऊपर 23,763 के आसपास था. बैंक निफ्टी 343 अंक ऊपर 50,265 के लेवल पर था. निफ्टी मिडकैप 100 में भी करीब 300 अंकों की तेजी थी. कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और ऑयल एंड गैस शेयरों में तेजी दिखी. इसके अलावा, मेटल, FMCG, पीएसयू बैंक जैसे इंडेक्स बढ़त पर थे. लगभग सभी इंडेक्स ही हरे निशान में ट्रेड कर रहे थे. आईटी स्टॉक्स में बिकवाली दिख रही थी.
मार्केट गुरु अनिल सिंघवी का Editor’s Take
एक दिन में HMPV का डर खत्म?
– HMPV की वजह से कल सिर्फ हम गिरे
– कहीं से कोई बुरी खबर ना आने से कॉन्फिडेंस लौटा
– डर से बिकवाली भी ज्यादातर रिटेल निवेशकों की ही
आज रिकवरी के 5 कारण
1. HMPV की कहीं कोई बुरी खबर नहीं
2. कल बड़ी गिरावट में भी FIIs ने बहुत थोड़ा बेचा
3. मौके का फायदा उठा घरेलू फंड्स ने की बड़ी खरीदारी
4. कमजोर ट्रेडर्स और निवेशकों की पोजीशन कटी और घटी
5. बाजार हो गए हल्के और ओवरसोल्ड
आखिरी डेढ़ घंटे की स्ट्रैटेजी
– निफ्टी 23550-23650, बैंक निफ्टी 49750-49950 मजबूत सपोर्ट
– निफ्टी 23800-23870, बैंक निफ्टी 50600-50750 ऊपरी रेंज
– निफ्टी 23825, बैंक निफ्टी 50750 के ऊपर बंद पर गिरावट का खतरा टलेगा
– मिड-स्मॉलकैप शेयरों में खरीदारी के मौके