Home व्यापार Stock Market Closing,450 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स बैंक निफ्टी में 800 अंकों...

Stock Market Closing,450 अंक चढ़कर बंद हुआ सेंसेक्स बैंक निफ्टी में 800 अंकों की दमदार तेजी,जाने डिटेल

15
0

बिज़नस न्यूज़ डेस्क,घरेलू शेयर बाजारों में सोमवार (20 जनवरी) को अच्छा कारोबारी दिन देखने को मिला. बैंकिंग और मेटल शेयरों में तेजी के साथ तीसरी तिमाही के नतीजों के दम पर शेयर बाजार में आज सुपर मंडे रहे. बाजार में बढ़िया तेजी के साथ कारोबार हुआ और बेंचमार्क इंडेक्स बढ़त के साथ बंद हुए. निफ्टी 141 अंकों की तेजी के साथ 23,344 पर बंद हुआ. सेंसेक्स 454 अंक चढ़कर 77,073 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी 810 अंकों के उछाल के साथ 49,350 पर बंद हुआ.

Nifty Midcap 486.75 अंक चढ़कर 100 55,100 के स्तर पर बंद हुआ. Nifty Smallcap 100 में 185 अंकों की तेजी दर्ज हुई और ये 17854 के स्तर पर बंद हुआ. Nifty Auto और Nifty FMCG लूजर इंडेक्स रहे.निफ्टी पर Kotak Mahindra Bank +9%, Wipro +6%, Bajaj Finance +4% और Bajaj Finserv +3% की तेजी के साथ टॉप गेनर्स रहे. SBI Life -3%, Trent -2%, Shriram Finance -2% और HDFC Life -1% की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहे.आज सुबह बढ़त के साथ ओपनिंग हुई. इसके बाद बेंचमार्क इंडेक्स अच्छी बढ़त के साथ ट्रेड कर रहे थे. सेंसेक्स 600 अंक उछल गया था. वहीं, निफ्टी भी करीब 150 अंकों की तेजी के साथ 23,350 के आसपास चल रहा था. मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में खरीदारी हो रही थी.

– Kotak और Wipro के अच्छे नतीजों ने बनाया बाजार का मूड
– Voda Idea में तेजी से भी मिड-स्मॉलकैप में सेंटिमेंट बेहतर
– सपोर्ट रेंज तक पहुंचने से पहले ही निफ्टी में आई रिकवरी
– अब निफ्टी के लिए 23100-23200 मजबूत सपोर्ट
– निफ्टी के लिए 23400-23500 आज की ऊपरी रेंज
– बैंक निफ्टी के लिए 49050-49250 मजबूत सपोर्ट
– बैंक निफ्टी 49500 के ऊपर टिकने पर बढ़ेगी तेजी
– 49800-50075 बैंक निफ्टी का अगला बड़ा टार्गेट
– निफ्टी 23400, बैंक निफ्टी 49500 के ऊपर बंद हो तो मजा आ जाए

ओपनिंग में कैसा था बाजार?
सुबह ओपनिंग में बाजार 57% बुलिश रुख के साथ ट्रेड कर रहा था. सेंसेक्स 200 अंक उछला था. निफ्टी में 50 अंकों से ज्यादा की तेजी थी और ये 23,250 के आसपास दिखा. बैंक निफ्टी 155 अंकों की तेजी के साथ 48,706 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था. प्राइवेट बैंक, NBFC, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, मीडिया जैसे इंडेक्स तेजी पर थे. वहीं, मेटल, ऑटो, फार्मा में गिरावट थी. निफ्टी पर Wipro, Kotak Bank, SBI, Reliance, Bajaj Finance टॉप गेनर्स थे. वहीं, Shriram Finance, IndusInd Bank, SBI Life, Adani Ports, HDFC Bank टॉप लूजर्स थे.

पिछली क्लोजिंग के मुकाबले ओपनिंग में सेंसेक्स 359 अंक चढ़कर 76,978 पर खुला. निफ्टी 87 अंक चढ़कर 23,290 पर खुला. बैंक निफ्टी 294 अंक ऊपर 48,834 पर खुला. करेंसी मार्केट में रुपया 14 पैसे मजबूत 86.47/$ पर खुला.

सुबह गिफ्ट निफ्टी 25 अंकों की हल्की बढ़त लेकर 23,293 के आसपास ट्रेड कर रहा था. प्री-ओपनिंग में बढ़त के साथ ओपनिंग के संकेत मिल रहे थे. अमेरिकी वायदा बाजारों में हल्की गिरावट थी. वैसे आज अमेरिका में स्टॉक मार्केट बंद रहेंगे. आज डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह होना है. वो दूसरी बार सत्ता संभालने जा रहे हैं, इसपर सभी की निगाहें होंगी. शुक्रवार को डाओ करीब साढ़े तीन सौ अंक चढ़ा तो 2 दिन गिरने के बाद नैस्डैक में 300 का उछाल आया था. आज सुबह निक्केई करीब 500 अंक उछला था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here