Home व्यापार Stock Market Closing:RBI Policy पर वॉलेटाइल रहे बाजार, निफ्टी 100 अंक चढ़कर...

Stock Market Closing:RBI Policy पर वॉलेटाइल रहे बाजार, निफ्टी 100 अंक चढ़कर 23,600 के नीचे बंद; मेटल-ऑटो शेयर्स में शानदार खरीद

3
0

बिज़नस न्यूज़ डेस्क,घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को केंद्रीय रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी के पहले हल्की तेजी के साथ शुरुआत हुई. आरबीआई गवर्नर संजय मल्होत्रा ने रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की है. इसके बाद बाजार में तेज उतार-चढ़ाव दिख रहा था. बाद में बेंचमार्क इंडेक्स निचले स्तरों से उबरते नजर आए. सेंसेक्स 61 अंक ऊपर 78,119 पर खुला. निफ्टी 46 अंक ऊपर 23,649 पर खुला और बैंक निफ्टी 102 अंक ऊपर 50,484 पर खुला. सेंसेक्स एक बार के लिए 200 अंक ऊपर गया था, लेकिन फिर यहां बाद में करीब 100 अंकों की गिरावट दर्ज हो रही थी. करेंसी मार्केट में रुपया 11 पैसे मजबूत 87.45/$ पर खुला.

निफ्टी पर Bharti Airtel, Britannia, Tata Steel, Ultratech Cement, JSW Steel टॉप गेनर्स थे. वहीं, Power Grid, SBI, ONGC, ITC, TCS में गिरावट आई थी.नए RBI गवर्नर संजय मल्होत्रा आज सुबह 10 बजे दरें घटाने का ऐलान कर सकते हैं. ज़ी बिज़नेस के पोल में 80 परसेंट एक्सपर्ट्स ने चौथाई परसेंट रेट कट की उम्मीद जताई है. कल वीकली एक्सपायरी पर FIIs ने कैश, इंडेक्स और स्टॉक फ्यूचर्स मिलाकर 11200 करोड़ रुपए की बड़ी बिकवाली की, तो घरेलू फंड्स ने 2700 करोड़ के शेयर खरीदे.

ग्लोबल बाजारों से अपडेट
मजूबत शुरुआत के बाद उतार-चढ़ाव के बीच अमेरिकी बाजार मिले-जुले रहे. डाओ 125 अंक गिरा तो लगातार तीसरे दिन तेजी में नैस्डैक 100 अंक चढ़कर दिन की ऊंचाई पर बंद हुए. GIFT निफ्टी 23700 के नीचे सपाट बंद हुए. जनवरी के रोजगार आंकड़ों से पहले डाओ फ्यूचर्स सुस्त तो निक्केई 100 अंक कमजोर दिखा. लाइफ हाई पर मुनाफावसूली से सोना 10 डॉलर गिरकर 2880 डॉलर के पास तो चांदी 33 डॉलर के नीचे सपाट था. घरेलू बाजार में सोना 100 रुपए गिरकर 84500 के नीचे तो चांदी 400 रुपए फिसलकर 95500 पर बंद हुई. कच्चा तेल 74 डॉलर के पास सुस्त था.आरबीआई के फैसले के पहले कमजोर ग्रोथ के बीच बैंक ऑफ इंग्लैंड ने ब्याज दर 25 बेसिस प्वॉइंट्स घटाकर साढ़े चार परसेंट कर दी है. महंगाई बढ़ने और ट्रेड वॉर के खतरों पर चिंता जताई थी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here