Home व्यापार Stock Market Opening Bell : शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत सेंसेक्स 96 अंक...

Stock Market Opening Bell : शेयर बाजार की कमजोर शुरुआत सेंसेक्स 96 अंक टूटा, मेटल समेत इन सेक्टर्स के स्टॉक्स में दिखा दबाव

1
0

सप्ताह के पहले दिन शानदार खरीदारी के बाद आज बाज़ार में हल्का दबाव देखने को मिला। सेंसेक्स 96 अंक गिरकर 80,508 पर खुला। निफ्टी 22 अंक गिरकर 24,563 पर खुला। बैंक निफ्टी 69 अंक गिरकर 55,441 पर खुला। रुपया 87.66 के मुकाबले 87.64/डॉलर पर खुला।आज अंतरराष्ट्रीय और घरेलू बाज़ारों में कई अहम घटनाक्रम देखने को मिले। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की मुलाक़ात से पहले, यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फ़ोन पर बात की। उम्मीद है कि अगले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा में मोदी और ज़ेलेंस्की की मुलाक़ात हो सकती है।

ट्रंप ने चीन पर लगाए जाने वाले बढ़े हुए टैरिफ़ की समयसीमा 90 दिन और बढ़ा दी है। ये टैरिफ़ आज से लागू होने वाले थे, लेकिन अब इस फ़ैसले से दोनों देशों के बीच व्यापारिक तनाव को कुछ समय मिल गया है। वहीं, ट्रंप ने सोने पर टैरिफ न लगाने का ऐलान किया, जिससे अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 50 डॉलर गिरकर 3400 डॉलर के करीब आ गया। चांदी में भी 1.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। घरेलू बाजार में सोना 1100 रुपये गिरकर 1 लाख 400 रुपये के नीचे और चांदी 1400 रुपये फिसल गई। कच्चा तेल 67 डॉलर प्रति बैरल से नीचे बना हुआ है।

अमेरिकी शेयर बाजारों में भी हलचल रही। सीपीआई आंकड़ों से पहले डाउ जोंस 200 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ, जबकि नैस्डैक इंट्राडे में लाइफ हाई बनाने के बाद 60 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ। गिफ्ट निफ्टी 30 अंक फिसलकर 24,600 के करीब बंद हुआ, जबकि डाउ फ्यूचर्स 25 अंक बढ़कर कारोबार कर रहा है। एक दिन की छुट्टी के बाद जापान का निक्केई करीब 950 अंक चढ़ा।

कॉर्पोरेट नतीजों की बात करें तो एस्ट्रल और टीटागढ़ के नतीजे कमजोर रहे। आज निफ्टी में अपोलो हॉस्पिटल्स, हिंडाल्को और ओएनजीसी के नतीजे घोषित होंगे। एफएंडओ में ऑयल इंडिया, बीडीएल, एचएएल और एनएमडीसी समेत 13 कंपनियों के नतीजे आने वाले हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here