Home मनोरंजन TMKOC के 17 सालों के जश्न में दिखा गड़बड़झाला! मेहता साहब को मिली...

TMKOC के 17 सालों के जश्न में दिखा गड़बड़झाला! मेहता साहब को मिली पिछली सीट तो बबिता जी को मेकर्स से है ये शिकायत

1
0

तारक मेहता का उल्टा चश्मा 17 साल का हो गया है। टीम और मेकर्स ने मिलकर जश्न मनाया। इस दौरान कलाकारों के परिवार वाले भी नजर आए। शो की पूरी कास्ट नजर आई। सभी ने मीडिया से बात की और अपनी यादें साझा कीं। इस दौरान मेहता साहब (सचिन श्रॉफ) पिछली सीट पर बैठे नजर आए। मुनमुन दत्त, दिलीप जोशी, असित मोदी, श्याम पाठक, तनुज महाशब्दे आगे की सीट पर नजर आए। ये सभी सितारे पहले दिन से ही शो से जुड़े हुए हैं।

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood Videos (@instantbollywoodvideos)

आपको बता दें कि सचिन श्रॉफ बीच में ही शो से जुड़े थे। इससे पहले शैलेश लोढ़ा इस शो में तारक मेहता का किरदार निभा रहे थे। लेकिन उन्होंने बीच में ही शो छोड़ दिया था।मीडिया से बातचीत में सभी कलाकारों ने शो और रोल से जुड़ी बातें बताईं। लेकिन जब मुनमुन दत्ता से उनकी खास याद के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि शो में अभी तक दुर्गा पूजा नहीं हुई है। इसलिए जब दुर्गा पूजा होगी, तो वह मेरे लिए एक खास पल होगा। हम अक्सर नवरात्रि में गरबा करते हैं और दुर्गा पूजा भी होनी चाहिए।

View this post on Instagram

A post shared by Instant Bollywood Videos (@instantbollywoodvideos)

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

View this post on Instagram

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani)

मुनमुन दत्ता चाहती हैं कि शो में दुर्गा पूजा हो

जब मुनमुन दत्ता से शो से जुड़े किसी खास पल के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, ’17 सालों में इतना कुछ हुआ है कि एक-एक बताना मुश्किल है। लेकिन मैं अपने हिसाब से एक बताना चाहूँगी, मेरे लिए सबसे यादगार पल वो होगा जब हम यहाँ दुर्गा पूजा मनाएँगे। चाहे मैं इसे यहाँ मनाऊँ या कोलकाता में। तो हम इसे अपने शो में ज़रूर दिखाएँगे। बहुत जल्द हम दुर्गा पूजा मनाएँगे।’

उन्होंने आगे कहा, ‘शो से जुड़ी मेरी कई यादें हैं। हम नवरात्रि के अलावा भी गरबा करते हैं, जब भी इसे मनाने का कोई अच्छा मौका होता है। अब समय आ गया है कि हम शो के लिए दुर्गा पूजा करें। हमारी एक-दूसरे के साथ अच्छी यादें हैं। हमारे बीच एक समझ है। इसे दोस्ती कहें या पेशेवर। हमने साथ में अच्छे पल बिताए। हमने साथ में जो भी काम किया है, उसमें उतार-चढ़ाव आते हैं। सब कुछ होता है। लेकिन मेरे लिए एक याद बताना मुश्किल है क्योंकि मैं पहले दिन से ही यहाँ हूँ।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here