Home व्यापार Trump के America के President बनते ही भारतीय शेयर बाजार में आ...

Trump के America के President बनते ही भारतीय शेयर बाजार में आ सकते है भूचाल, FII की लगातार बिकवाली से बजार ने हिट किया नया लो

7
0

बिज़नस न्यूज़ डेस्क,साप्ताहिक आधार पर लगातार दूसरे हफ्ते बाजार में गिरावट रही। एफआईआई की बिकवाली, मिलेजुले ग्लोबल संकेत, रुपये में दबाव, कच्चे तेल और डॉलर में बढ़त ने बाजार का सेटिमेंट खराब करने का काम किया। 17 जनवरी को खत्म हुए हफ्ते सेंसेक्स 759.58 अंक यानी 0.98 फीसदी की गिरावट के साथ 76,619.33 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी 228.3 अंक यानी 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ 23,203.20 के स्तर पर बंद हुआ।

बीएसई का लॉर्जकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। HCL Technologies, Macrotech Developers, Infosys, United Spirits, Varun Beverages, Wipro, Mahindra and Mahindra, Trent के शेयर में 5-10 फीसदी की गिरावट देखने को मिली। वहीं दूसरी तरफ IDBI Bank, Adani Green Energy, Indus Towers, Adani Power, Adani Energy Solutions में 10-21 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 1 फीसदी गिरावट देखने को मिली। Kalyan Jewellers India, Oracle Financial Services Software, Max Healthcare Institute, Linde India, Bharti Hexacom, Adani Wilmar, Coforge 6-20 फीसदी की गिरावट देखने को मिला।

17 जनवरी को खत्म हुए हफ्ते में बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.8 फीसदी गिरावट देखने को मिली। ITI, Jai Corp, Yatharth Hospital and Trauma Care Services, Amber Enterprises India, Vijaya Diagnostic Centre, Spandana Sphoorty Financial, KFin Technologies, Orchid Pharma, Just Dial, Kingfa Science & Technology, Zen Technologies, Network 18 Media & Investments, VIP Industries, SignatureGlobal India में 10-15 फीसदी की गिरावट देखने को मिली।

वहीं दूसरी तरफ Aeroflex Industries, Benares Hotels, Magellanic Cloud, Navkar Corporation, Ircon International, Ashapura Minechem, NBCC (India), Sat Industries, Ganesh Housing Corporation, Siyaram Silk Mills, Goldiam International, Sigachi Industries, Fineotex Chemical में 12-29 फीसदी की बढ़त देखने को मिली।निफ्टी आईटी इंडेक्स 6 फीसदी की गिरावट देखने को मिला। निफ्टी रियल्टी इंडेक्स 2.5 फीसदी, निफ्टी हेल्थकेयर, मीडिया, एफएमसीजी इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट लेकर बंद हुआ। वहीं पीएसयू बैंक, मेटल इंडेक्स 3 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ।

17 जनवरी को खत्म हुए हफ्ते में एफआईआई भारतीय बाजार में नेट सेलर रहें। बीते हफ्ते एफआईआई ने भारतीय बाजार से 25,218.60 करोड़ रुपये की बिकवाली की जबकि DII ने 25,151.27 करोड़ रुपये की खरीदारी की। जनवरी में अब तक एफआईआई ने 46,576.06 करोड़ रुपये बेचें। डीआईआई 49,367.14 करोड़ रुपये खरीदें।मार्केट वैल्यू के लिहाज से देखें तो HCL Technologies, Tata Consultancy Services, Mahindra and Mahindra के मार्केट कैप में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली । दूसरी तरफ Reliance Industries, State Bank of India, NTPC के मार्केट कैप में बढ़त देखने को मिली।बीते हफ्ते डॉलर के मुकाबले रुपया 86.70 के नए रिकॉर्ड लो को छू गया और 17 जनवरी को डॉलर के मुकाबले रुपया 64 पैसे की गिरावट 86.61 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं 10 जनवरी को डॉलर के मुकाबले 85.97 के स्तर पर बंद हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here