Home मनोरंजन Valentine Week में रोमांस और कॉमेडी का डोज़ देने आ रही Kadhalikka Neramillai,...

Valentine Week में रोमांस और कॉमेडी का डोज़ देने आ रही Kadhalikka Neramillai, इस दिन इस OTT पर होगी स्ट्रीम

5
0

ओटीटी न्यूज़ डेस्क – वैलेंटाइन वीक शुरू हो चुका है और ऐसे में कपल्स एक दूसरे के साथ ज्यादा से ज्यादा वक्त बिताना चाहते हैं। इस दौरान कुछ लोग मूवी देखने के लिए थिएटर भी जाएंगे। वहीं, जो लोग मूवी देखना चाहते हैं लेकिन थिएटर नहीं जाना चाहते, जो लोग थोड़ी प्राइवेसी चाहते हैं, वो घर बैठे ही ओटीटी पर मूवी डेट का मजा ले सकते हैं। जल्द ही ओटीटी पर एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म रिलीज हो रही है। इस फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया गया है।

थियेटर रिलीज के ठीक 1 महीने बाद फिल्म ने ओटीटी पर दस्तक दी
साउथ के पॉपुलर एक्टर रवि मोहन और एक्ट्रेस नित्या मेनन की खूबसूरत रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘कधलिक्का नेरामिल्लई’ 14 जनवरी 2025 को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। अब एक महीने बाद ये फिल्म भी ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में कपल की केमिस्ट्री ने फैंस को मंत्रमुग्ध कर दिया है। ऐसे में थियेट्रिकल रिलीज के बाद फिल्म भी सभी का मनोरंजन करने के लिए ओटीटी पर आने वाली है। आइए जानते हैं ‘कधलिका नेरामिल्लई’ किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम होगी?

.
कब और कहां रिलीज होगी ‘कधलिका नेरामिल्लई’?
फिल्म ‘कधलिका नेरामिल्लई’ के डिजिटल राइट्स नेटफ्लिक्स के पास हैं। यह फिल्म 11 फरवरी, 2025 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने जा रही है। खास बात यह है कि फैंस इस फिल्म को तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी भाषाओं में देख सकते हैं। नेटफ्लिक्स ने अब फिल्म की रिलीज की आधिकारिक घोषणा भी कर दी है। फिल्म का रोमांटिक पोस्टर शेयर किया गया है, जिसे देखकर दर्शक फिल्म से दूर नहीं रह पाएंगे।

View this post on Instagram

A post shared by Netflix India (@netflix_in)

क्या है ‘कधलिका नेरामिल्लई’ की कहानी?
फिल्म की कहानी की बात करें तो यह चेन्नई की आर्किटेक्ट श्रिया और स्ट्रक्चरल इंजीनियर सिद्धार्थ की कहानी है। पहले महिला अपने माता-पिता के खिलाफ जाकर आईवीएफ करवाती है। इसी बीच सिद्धार्थ काम के तनाव के कारण अपना स्पर्म फ्रीज करवा लेता है। अस्पताल में हुई एक गलती के कारण सिद्धार्थ के स्पर्म का इस्तेमाल श्रिया की आईवीएफ प्रक्रिया के लिए किया जाता है। श्रेया फिर एक बेटे को जन्म देती है। 8 साल की लीप के बाद, सिद्धार्थ अचानक श्रेया और उसके बेटे से टकराता है। अनजान होने के बावजूद, दोनों के बीच एक मजबूत रिश्ता बन जाता है। इसके बाद कहानी दिलचस्प हो जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here