Home मनोरंजन Vivaan Shah Birthday Special : स्टारकिड होने के बाद भी इंडस्ट्री में...

Vivaan Shah Birthday Special : स्टारकिड होने के बाद भी इंडस्ट्री में क्यों फ्लॉप रहे विवान ? 20 की उम्र में कर लिया था डेब्यू

12
0

मनोरंजन न्यूज़ डेस्क – क्या आप विवान शाह को जानते हैं? अगर नहीं, तो हम आपको बता दें कि वे जाने-माने अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के बेटे हैं। विवान आज 35 साल के हो गए हैं। आइए उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनसे जुड़े कुछ किस्से।विवान का जन्म 11 जनवरी 1990 को नसीरुद्दीन और रत्ना पाठक शाह के घर हुआ था। विवान कई फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं और उन्होंने अपनी पहली फिल्म 20 साल की उम्र में की थी।

गौरतलब है कि विवान अपने पिता नसीरुद्दीन शाह की तरह ही गंभीर अभिनय के लिए जाने जाते हैं। वे पहली बार साल 2011 में फिल्म ‘सात खून माफ’ में नजर आए थे।विवान की शिक्षा देहरादून के मशहूर स्कूल ‘द दून स्कूल’ से हुई है। वे अपने परिवार में सबसे छोटे हैं और अपने बड़े भाई इमाद शाह के बेहद करीब हैं।सात खून माफ के बाद विवान ‘हैप्पी न्यू ईयर’ में नजर आए थे। शाहरुख खान स्टारर इस फिल्म में विवान की एक्टिंग को काफी सराहा गया था।

,
आपको जानकर हैरानी होगी कि विवान और शाहिद कपूर कजिन हैं। दरअसल, रत्ना पाठक और सुप्रिया पाठक सगी बहनें हैं और सुप्रिया पाठक की शादी शाहिद कपूर के पिता पंकज कपूर से हुई है।विवान ‘बॉम्बे वेलवेट’, ‘लाली की शादी में लड्डू दीवाना’, ‘कोट’ और ‘कबाड़- द कॉइन’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं, लेकिन उन्हें अपने पिता जैसी सफलता नहीं मिली।

,
अब बात करते हैं विवान की लव लाइफ की। कुछ समय पहले विवान का नाम कमल हासन की बेटी अक्षरा हासन के साथ जुड़ चुका है।इसके बाद एक्ट्रेस करिश्मा शर्मा और विवान के डेटिंग की खबरें भी सामने आईं, लेकिन दोनों ने इस बारे में आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here