Home टेक्नोलॉजी Vivo V50 की भारत में लांच डेट हुई कन्फर्म प्रीमियम लुक और...

Vivo V50 की भारत में लांच डेट हुई कन्फर्म प्रीमियम लुक और एडवांस कैमरा के साथ मिलेंगे यह फीचर

15
0

मोबाइल न्यूज़ डेस्क,वीवो की ‘वी’ सीरीज अपनी प्रीमियम लुक और एडवांस कैमरा के लिए पहचानी जाती है। मौजूदा वीवो वी40 सीरीज़ के Vivo V40, V40e और Vivo V40 Pro अपने-अपने प्राइस सेगमेंट में अच्छी खासी प्रसिद्धी हासिल कर चुके हैं। वहीं अब कंपनी अपनी नेक्स्ट Vivo V50 series के साथ नई सफलता रचने की तैयारी में है। अगले महीने यानी फरवरी में वीवो वी50 सीरीज भारत में अनाउंस हो सकती है और नए लीक में इसकी लॉन्च डेट भी सामने आ गई है।

Vivo V50 series इंडिया लॉन्च डेट (लीक)
लीक में सामने आया है कि वीवो वी50 सीरीज 18 फरवरी को इंडिया में लॉन्च हो सकती है। यह जानकारी मायस्मार्टप्रिक्स वेबसाइट के जरिये मिली है। रिपोर्ट में कहा गया है कि Vivo V50 series फरवरी के तीसरे सप्ताह में भारतीय बाजार में अनाउंस की जाएगी। फिलहाल तारीख तय नहीं हुई है लेकिन उम्मीद है कि इस सीरीज में वीवो के नए फोन 18 फरवरी को इंडिया में लॉन्च होंगे।

Vivo V50 series के फोन
कंपनी की ओर से अभी वी50 सीरीज को पर्दे में ही रखा गया है तथा इसकी लॉन्च डेट सहित अन्य डिटेल्स भी सार्वजनिक नहीं की गई है। लेकिन अनुमान जताया जा रहा है कि कंपनी की इस स्मार्टफोन सीरीज में मौजूद ‘वी’ सीरीज की ही तरह तीन मॉडल लाए जा सकते हैं। ये तीनों वीवो वी50 सीरीज स्मार्टफोन होंगे:

Vivo V50 series की स्पेसिफिकेशन्स
सबसे पहले प्रोसेसिंग पावर की ही बात करें तो सीरीज के वीवो वी50 5जी फोन को Qualcomm Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट पर लॉन्च किया जा सकता है। लीक में सामने आया है कि यह मोबाइल फोन 8GB RAM और 12GB RAM पर लॉन्च होगा जिसमें 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज मिलेगी।

वीवो वी50 5जी फोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह मोबाइल 6,000mAh बैटरी की ताकत से लैस कर बाजार में उतारा जा सकता है। वहीं चार्जिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 90W फास्ट चार्जिंग तकनीक भी दी जा सकती है। बताते चलें कि मौजूदा Vivo V40 में 5,500mAh बैटरी के साथ 80W फास्ट चार्जिंग मिलती है।

Vivo V50 में फोटोग्राफी के लिए 50 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। वहीं फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है जिसमें दोनों सेंसर 50 मेगापिक्सल के हो सकते हैं। यह मोबाइल फोन 6.67-इंच की FHD+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जा सकता है जो AMOLED पैनल वाली होगी तथा 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करेगी।कनेक्टिविटी के लिए इस फोन में Wi-Fi 6 और Bluetooth 5.3 के साथ ही NFC भी देखने को मिल सकता है। वहीं लीक के अनुसार वीवो वी50 इंडिया में Red, Rose, Grey, Blue और White कलर ऑप्शन में सेल के लिए उपलब्ध हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here