Home टेक्नोलॉजी WhatsApp पर आया ज़बरदस्त फ़ीचर अब Status में भी लगा सकेंगे गाने,जाने...

WhatsApp पर आया ज़बरदस्त फ़ीचर अब Status में भी लगा सकेंगे गाने,जाने कब होगा पेश

13
0

टेक न्यूज़ डेस्क,दुनियाभर में आज WhatsApp के करोड़ों एक्टिव यूजर्स हैं। कंपनी भी समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए-नए फीचर्स पेश करती रहती है। हाल ही में कंपनी ने अपने वॉइस नोट फीचर के लिए एक खास अपडेट रोल आउट किया था जिसके बाद आप वॉइस नोट को सुनने के साथ-साथ उसे पढ़ भी सकते हैं, जो काफी यूजफुल फीचर लगता है।इसी के साथ कंपनी ने चैट्स के अंदर थीम फीचर को भी ऐड किया है जिसने चैटिंग एक्सपीरियंस को ही बदल कर रख दिया है। वहीं, अब एक नई रिपोर्ट सामने आई है जिसमें कहा गया है कि कंपनी जल्द ही प्लेटफॉर्म पर इंस्टाग्राम जैसा एक खास फीचर ला रही है। जी हां, इंस्टाग्राम स्टोरी की तरह अब आप WhatsApp Status में भी गाने लगा सकेंगे। चलिए इस नए अपडेट के बारे में विस्तार से जानते हैं…

Music for Status Updates
दरअसल, Wabetainfo ने अपनी एक हालिया रिपोर्ट में बताया है कि ऐप में जल्द ही ‘Music for Status Updates’ के नाम से एक नया फीचर आ रहा है जिसकी मदद से आप अपनी पसंद का कोई भी गाना अपनी स्टोरी पर लगा सकेंगे। कहीं न कहीं ये फीचर इंस्टाग्राम के स्टोरी फीचर जैसा ही लग रहा है। कंपनी ने इस नए फीचर का एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें ये ठीक इंस्टाग्रमा के स्टोरी फीचर जैसा दिखाई दे रहा है जहां सर्च में आप किसी गाने को सर्च करके अपनी तस्वीर में लगा सकते हैं। ऐप के 2.25.2.5 वर्जन में इस फीचर को स्पॉट किया गया है।

कब तक मिलेगा ये नया फीचर?
कंपनी ने फिलहाल इस फीचर को सिर्फ iOS के बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया है। अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि इसे स्टेबल अपडेट में कब तक रोल आउट किया जाएगा। आने वाले हफ्तों में कंपनी इस फीचर के रिलीज की घोषणा कर सकती है। कहा जा रहा है कि म्यूजिक ऐड करने के बाद आपकी तस्वीर 15 सेकंड की वीडियो में बदल जाएगी।

Meta AI का क्विक एक्सेस
इससे पहले कंपनी को एक और फीचर की टेस्टिंग करते हुए स्पॉट किया गया था जिसकी मदद से आप मेटा AI को एक क्लिक से एक्सेस कर सकते हैं। दरअसल कंपनी एक विजेट भी तैयार कर रही है जिसे आप होम स्क्रीन पर सेट कर सकते हैं जिसके बाद एक क्लिक करते ही आप मेटा के AI से चैट कर सकेंगे। हालांकि ये विजेट भी अभी टेस्टिंग फेज में है और जल्द ही इसे रोल आउट किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here