Home खेल WI vs AUS: वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के आगे ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब,...

WI vs AUS: वेस्टइंडीज के गेंदबाजों के आगे ऑस्ट्रेलिया की हालत खराब, टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने कटाई नाक

4
0

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच ग्रेनेडा में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस मैच में एक बार फिर वेस्टइंडीज की घातक गेंदबाजी देखने को मिली। जिसके चलते ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले दिन ही ऑल आउट हो गई। पिछले मैच में वेस्टइंडीज की गेंदबाजी कमाल की थी, दूसरे टेस्ट मैच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है। पहले दिन आरसीबी के पूर्व गेंदबाज ने कंगारू टीम पर कहर बरपाया। ऑस्ट्रेलिया को 286 रनों पर समेट दिया वेस्टइंडीज दौरे पर ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी अब तक कुछ खास नहीं रही है, खासकर इस सीरीज में अब तक जिस तरह से टॉप ऑर्डर के बल्लेबाजों ने बल्लेबाजी की है, उसके चलते टीम पहले दिन ही ऑल आउट हो रही है। दूसरे टेस्ट मैच के दिन भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। इस पारी में भी कंगारू टीम का टॉप ऑर्डर फ्लॉप साबित हुआ। पहले दिन सैम कॉन्स्टास ने 25, उस्मान ख्वाजा ने 16, कैमरन ग्रीन ने 26 और स्टीव स्मिथ ने सिर्फ 3 रन बनाए। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम के बल्लेबाज जरूर रन बना रहे थे। पिछले मैच के हीरो ट्रैविस हेड ने दूसरे मैच के पहले दिन 29 रनों की पारी खेली। इसके अलावा एलेक्स कैरी ने 63 और ब्यू वेबस्टर ने 60 रनों की पारी खेली। पहले दिन बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया की टीम पहली पारी में 286 रनों पर ऑलआउट हो गई।

इस गेंदबाज ने मचाया कहर

एक बार फिर वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाजों की धुनाई हुई, जिसकी वजह से ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम मैच के पहले दिन ऑलआउट हो गई। वेस्टइंडीज की तरफ से गेंदबाजी करते हुए अल्जारी जोसेफ ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। अल्जारी आईपीएल 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम का हिस्सा थे।

अल्जारी के अलावा जेडन सील्स ने 2, शमर जोसेफ ने 1, एंडर फिलिप्स ने 1 और जस्टिन ग्रेव्स ने 1 विकेट लिया। अब फैंस को बल्लेबाजी में भी वेस्टइंडीज से ऐसे ही शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी, हालांकि पिछले मैच में वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी काफी खराब रही थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here