Home मनोरंजन World Cancer Day पर स्पीच देते हुए नहीं रुके Hina Khan के...

World Cancer Day पर स्पीच देते हुए नहीं रुके Hina Khan के आंसू, एक्ट्रेस का वायरल वीडियो देख फैंस भी हुए इमोशनल

3
0

टीवी न्यूज़ डेस्क – विश्व कैंसर दिवस के मौके पर अभिनेत्री हिना खान ने एक कार्यक्रम में हिस्सा लिया और अपने अनुभव साझा किए। कैंसर के दर्द से जूझ रही हिना खान स्पीच देते हुए काफी भावुक हो गईं और उनकी आंखों में आंसू आ गए। हिना इस समय ब्रेस्ट कैंसर की तीसरी स्टेज से जूझ रही हैं और उनका सफर लगातार संघर्ष और मुश्किलों से भरा रहा है। शायद यही वजह रही कि वह काफी भावुक नजर आईं।


हिना खान के आंसू छलक पड़े

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में हिना खान ने बताया कि कैंसर की रिपोर्ट आना कितना मुश्किल होता है, लेकिन जब उस रिपोर्ट में कुछ नहीं होता है तो काफी राहत और खुशी की बात होती है। हिना कहती हैं, ‘आपको अंदाजा नहीं होता कि जब आपकी रिपोर्ट निगेटिव आती है तो कितना सुखद एहसास होता है। जब आपके टेस्ट में कैंसर का कोई लक्षण नहीं होता है तो बड़ी राहत होती है, मुझसे पूछिए, जब आप उस रिपोर्ट को पढ़ते हैं तो कितना मुश्किल होता है।’ यह कहते हुए हिना की आंखों में आंसू आ गए और उनकी आवाज भी काफी भारी हो गई।

View this post on Instagram

A post shared by Hina Khan Fanclub✨ (@thehinakhanera)

स्पीच देते हुए रोने लगीं हिना
कैंसर के अपने सफर के बारे में बात करते हुए हिना ने आगे कहा, ‘घंटी जिसकी आवाज आपको बताती है कि आपकी टेस्ट रिपोर्ट आ गई है और डॉक्टर आपको बताता है कि कैंसर डिटेक्ट हुआ है। इससे भी बड़ी खुशी तब होती है जब रिपोर्ट में कुछ नहीं आता। जब आपकी रिपोर्ट क्लियर होती है तो आपकी मेहनत और पैसे दोनों बेकार नहीं जाते और इससे बहुत राहत मिलती है।’

,
हिना ने काम करना जारी रखा
गौरतलब है कि इस मुश्किल दौर में भी हिना खान ने अपनी प्रोफेशनल लाइफ जारी रखी है। हाल ही में वह शो ‘गृह लक्ष्मी’ में नजर आई थीं और इसके अलावा वह कई ऐड शूट भी करती हैं। उनके फैन्स को उनकी हमेशा एक्टिव रहने की आदत है, भले ही वह कैंसर का इलाज करा रही हों। हिना ने छोटे पर्दे पर शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से अपनी पहचान बनाई थी, जिसमें उन्होंने अक्षरा का किरदार निभाया था। इस किरदार ने उन्हें स्टार बना दिया और आज भी लोग उन्हें इसी किरदार के लिए याद करते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here