Home व्यापार Zomato के शेयर पर रेटिंग घटाई, टारगेट प्राइस में 18% की गिरावट,जाने...

Zomato के शेयर पर रेटिंग घटाई, टारगेट प्राइस में 18% की गिरावट,जाने डिटेल

6
0

बिज़नस न्यूज़ डेस्क,फूड डिलीवरी एग्रीगेट और क्विक कॉमर्स कंपनी Zomato के शेयर में आज शुरुआती कामकाज के दौरान ही करीब 5% की गिरावट देखने को मिल रही है. ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म Jefferies ने Zomato की रेटिंग Buy से डाउनग्रेड कर Hold कर दी है. साथ ही स्टॉक पर टारगेट प्राइस में भी कटौती देखने को मिली है. जेफरीज ने इस स्टॉक पर टारगेट प्राइस को ₹335 से घटाकर ₹275 प्रति शेयर कर दिया है.टारगेट में 18% की कटौती के बाद ब्रोकरेज फर्म ने कहा कि क्विक कॉमर्स स्पेस में कंपिटीशन बढ़ना मुनाफे के लिहाज से चिंता की बात है. Blinkit के अलावा Swiggy का Instamart, Zepto, Amazaon समेत कई अन्य प्लेयर्स क्विक कॉमर्स स्पेस में हैं.

कंपिटीशन को लेकर जेफरीज ने क्या कहा?

जेफरीज का कहना है कि साल 2025 में Zomato शेयर के लिए कंसोलिडेशन वाला साल रह सकता है. 2024 के दौरान इस स्टॉक में करीब दोगुना तेजी दिखी है. हालांकि, मजबूत एग्जीक्युशन और कंपनी के लिए मौके के लिहाज से देखें तो वैल्युएशन अभी बहुत महंगा नहीं हुआ है. लेकिन, क्विक कॉमर्स स्पेस में कंपिटीशन बढ़ना चुनौतीपूर्ण होगा. इस स्पेस में नए प्लेयर्स की एंट्री और पहले से मौजूद कंपनियों की अक्रामकता की वजह से डिस्काउंट बढ़ सकता है. डिस्काउंट की वजह से मध्यम अवधि में मुनाफे पर असर पड़ेगा.ब्रोकरेज फर्म ने Blinkit का कारोबारी साल 2026 और 2027 के लिए EBITDA (कामकाजी मुनाफा) अनुमान में कटौती की है.
EBITDA/मुनाफा/EPS कारोबारी साल अनुमान में कटौती
EBITDA 2025 15%
EBITDA 2026 12%
मुनाफा 2026 17%
मुनाफा 2027 18%
EPS 2026 20%
EPS 2027 21%

Zomato को कवरेज में शामिल रखने वाले 26 एनालिस्ट में स 23 ने स्टॉक पर Buy की सलाह दी है. वहीं, Jefferies के अलावा 2 अन्य एनालिस्ट ने स्टॉक पर Sell की रेटिंग तय की है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here