क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी 20 मैच राजकोट में खेला गया, जहां मेहमान टीम ने भारत को 26 रनों से हरा दिया। सीरीज के पहले दो मैच इंग्लैंड ने हारे थे और अब तीसरा मैच जीतकर वापसी की। मुकाबले में भारत ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। ऐसे में इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ा।
IND vs ENG जीत की हैट्रिक से चूका भारत तो कप्तान सूर्या को आया गुस्सा, इस खिलाड़ी के सिर फोड़ा हार का ठीकरा
लेकिन भारत के घातक स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड के 171 रन बना सकी। इंग्लैंड की ओर से बेन डकेट ने 28 गेंदों में 51 रन ठोके तो वहीं भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। इसके जवाब में भारतीय टीम 145 रन बना सकी। टीम इंडिया के लिए हार्दिक पांड्या ने 35 गेंदों में 40 रन बनाए, लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके।
IND vs ENG Highlights भारत के लिए वरुण चक्रवर्ती ने तो इंग्लैंड के लिए इस गेंदबाज ने राजकोट टी 20 में लगाई विकेटों की झड़ी, देखें वीडियो
वहीं निचेल क्रम में वाशिंगटन सुंदर से भी बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह फ्लॉप रहे। पांड्या और सुंदर की धीमी बल्लेबाजी से टीम इंडिया को काफी नुकसान हुआ और वह निर्धारित ओवर में जीत का लक्ष्य नहीं हासिल कर सकी। इसके अलावा फैंस ने ध्रुव जुरेल को देरी से बल्लेबाजी पर भेजने पर भी सवाल खड़े किए हैं।
IND vs ENG 3rd T20I Highlights दो हार के बाद इंग्लैंड का तगड़ा पलटवार, भारत को मिली करारी हार, देखें वीडियो
टीम इंडिया की हार के बाद सोशल मीडिया पर फैंस का जमकर गुस्सा फूटा और वह हार्दिक पांड्या से लेकर वाशिंगटन सुंदर तक को ट्रोल करते दिखे। एक समय में ऐसा लगा रहा था कि टीम इंडिया जीत के लक्ष्य तक पहुंच सकती है, लेकिन हार्दिक पांड्या उस अहम वक्त में काफी गेंद खाते नजर भी आए।टीम इंडिया पर लगातार दबाव बड़ा और वह लक्ष्य तक पहुंचने से चूक गई।
IND vs ENG, 3rd T20I Live भारत ने जीता टॉस, घातक गेंदबाज की प्लेइंग XI में हुई एंट्री, देखें दोनों टीमें
In T20i’s as a batter
Ravi Bishnoi >>> Washington Sundar— Abhishek (@BatmanKumaru) January 28, 2025
आज की हार का सबसे बड़ा विलेन कौन है Hardik Pandya हैं या कोई और हैं कमेंट करके बताइएगा। #INDvENG pic.twitter.com/lsTk9OU1gt
— Prakash Damor (@Prakash26437831) January 28, 2025
Disappointed with hardik pandya not finishing match
— Kadam (@virajkadam217) January 28, 2025
Hardik pandya apne aap ko bhagwan samaj Raha he
— manmeet Choudhary (@AdityaCool83) January 28, 2025
Hardik Pandya today 😭😭 pic.twitter.com/dhGQSAg8Cp
— 𝐑𝐡ö𝐝𝐢𝐮𝐦⁴⁵𓃵 (@Hittufied_) January 28, 2025
Washington sundar batting in limited overs <<<<<<<
— Sriramk6 (@06ramK) January 28, 2025