Home मनोरंजन बंगाली सिनेमा से है गहरा प्यार और जुड़ाव : राजकुमार राव

बंगाली सिनेमा से है गहरा प्यार और जुड़ाव : राजकुमार राव

11
0

मुंबई, 13 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड अभिनेता राजकुमार राव हाल ही में रिलीज हुई एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘मालिक’ को मिल रही प्रतिक्रिया का लुत्फ उठा रहे हैं। इस बीच उन्होंने बंगाली सिनेमा की जमकर तारीफ की।

राजकुमार राव ने बंगाली सिनेमा के सुनहरे दौर को याद किया, जब सत्यजित राय और ऋत्विक घटक जैसे महान फिल्मकार बेहतरीन फिल्में बना रहे थे। उन्होंने उस समय की सांस्कृतिक समृद्धि और फिल्म बनाने की खासियत की तारीफ करते हुए कहा कि वह दौर भारतीय फिल्म इतिहास का सबसे प्रभावशाली समय था। उस समय की बंगाली फिल्मों ने भारतीय सिनेमा पर गहरा असर डाला था।

आईएएनएस से खास बातचीत में राजकुमार राव ने कहा कि उन्हें बंगाली सिनेमा से बहुत प्यार है। एक समय था जब बंगाली में देश की सबसे बेहतरीन फिल्में बना रही थीं।

बंगाली सिनेमा से उनके जुड़ाव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि वह बंगाली फिल्मों को बहुत ध्यान से देखते हैं, खासकर पुरानी और मशहूर फिल्में। उन्होंने महान फिल्मकार सत्यजित राय और ऋत्विक घटक की तारीफ की और कहा कि वह उनके काम के बहुत बड़े प्रशंसक हैं।

राजकुमार राव ने कहा, “मैंने बंगाली सिनेमा को काफी देखा है, खासकर पुरानी फिल्मों को, जब सत्यजित राय और ऋत्विक घटक फिल्में बना रहे थे। मैंने उनकी ज्यादातर फिल्में देखी हैं। एक समय था जब बंगाली सिनेमा अपने सबसे अच्छे दौर पर था। उस वक्त वे देश की सबसे बेहतरीन फिल्में बना रहे थे। 1940 और 1950 के दशक में, बॉलीवुड पर भी बंगाली सिनेमा का गहरा असर था। उस समय बंगाल में अच्छी फिल्मों का निर्माण हो रहा था।”

उन्होंने आगे कहा कि बंगाली सिनेमा ने उनके कला की सोच को काफी प्रभावित किया है।

अभिनेता ने कहा, “मुझे यकीन है कि आज भी अच्छे बंगाली फिल्म निर्माता हैं, लेकिन हाल ही में मैंने कोई भी बंगाली फिल्में नहीं देखी हैं। आखिरी फिल्म जो मैंने देखी थी, वह ‘लेबर ऑफ लव’ थी, जो मुझे बहुत पसंद आई। वह आदित्य विक्रम सेनगुप्ता की फिल्म थी। लेकिन हां, मुझे बंगाली सिनेमा से बहुत लगाव है और मेरी जिंदगी में भी कई बंगाली लोग हैं।”

बता दें कि राजकुमार राव की पत्नी पत्रलेखा एक बंगाली परिवार से हैं, लेकिन पत्रलेखा ने अभी तक किसी भी बंगाली फिल्म में काम नहीं किया है। अब तक उन्होंने हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज में काम किया है। पत्रलेखा ने ‘लव गेम्स’, ‘नानू की जानू’, ‘बदनाम गली’, ‘सिटी लाइट’ जैसी कई फिल्में कीं। वहीं, उन्होंने ‘आईसी 814 द कांधार हाइजैक’ जैसी सीरीज में काम किया। इसमें उन्होंने इद्रानी नाम की एयर होस्टेस की भूमिका निभाई थी।

–आईएएनएस

पीके/एएस

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here