क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से होना है। लेकिन उससे पहले विराट कोहली की खराब फॉर्म ने टीम इंडिया की टेंशन बढ़ाई है।बता दें कि हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर हुई बॉर्डर गावस्कर सीरीज में विराट कोहली अपनी फॉर्म से संघर्ष करते हुए नजर आए। सीरीज के पहले मैच में जरूर विराट कोहली ने शतक जड़ा था लेकिन इसके बाद वह फ्लॉप दिखे।
वेस्टइंडीज से घर में हारी पाकिस्तान तो कटेगी नाक, बाबर आजम की भी हो जाएगी छुट्टी
विराट कोहली की खराब फॉर्म की चर्चा विश्व क्रिकेट में हो रही है। अब पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर ने बड़ा बयान दिया है। शोएब अख्तर ने ऐसा बयान दिया है, जिससे विराट कोहली के फैंस भी खुश हो जाएंगे। शोएब ने बताया कि विराट की फॉर्म कैसे वापस लौट सकती है।
PAK vs WI 1st Test Live कोहरे की मार के बाद मैच में हुआ टॉस, जानें मुल्तान टेस्ट का अपडेट
पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने स्पोर्ट्स तक से बातचीत के दौरान कहा कि विराट कोहली को जगाना है तो उससे बस ये बोल दो कि पाकिस्तान के खिलाफ मैच है, वह जाग उठेंगे। हमनें पहले भी कई बार ऐसा देखा है। उन्होंने मेलबर्न में शानदार पारी खेली थी, वो फिर से उठकर खेलने लगेंगे।
BCCI के फैसले से भारतीय क्रिकेट में हाहाकार, नहीं मानी बात तो विराट कोहली -रोहित शर्मा पर लगेगा बैन
बता दें कि आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और पाकिस्तान के बीच 23 फरवरी को महामुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच दुबई में टक्कर होने वाली है। इस मैच के तहत विराट कोहली के प्रदर्शन पर नजरें रहने वाली हैं। विराट कोहली का पाकिस्तान के खिलाफ बल्ला जमकर चलता है। विराट कोहली का वनडे सर्वश्रेष्ठ स्कोर 183 रन है, जो उन्होने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ही बनाया था। एक बार फिर विराट बल्ले से पाकिस्तान की बैंड बजा सकते हैं।