बॉक्स ऑफिस न्यूज़ डेस्क – अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2’ को रिलीज हुए 46 दिन बीत चुके हैं और फिल्म में अभी भी वो जोश बरकरार है, जो हाल ही में रिलीज हुई फिल्मों को टक्कर देने के लिए काफी है। सुकुमार निर्देशित फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने 46वें दिन भी तहलका मचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। ऐसा लग रहा था कि हालिया रिलीज ‘इमरजेंसी’ और ‘आजाद’ की वजह से ‘पुष्पा 2’ का खेल बिगड़ सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। दरअसल दोनों ही फिल्में सिनेमाघरों में दर्शकों पर जादू चलाने में नाकामयाब रहीं और इसका फायदा ‘पुष्पा 2’ को जरूर मिला है। ‘पुष्पा 2’ ने शुरुआत से ही अपनी बंपर कमाई दिखाई है। इसने ओपनिंग डे पर 164.25 करोड़ रुपये के बंपर कलेक्शन से शुरुआत की। 42वें और 43वें दिन के कलेक्शन को छोड़ दें तो फिल्म ने अब तक आंकड़ा 1 करोड़ से ऊपर ही रखा है। आइए जानते हैं सातवें शुक्रवार को फिल्म ने कितनी कमाई की है।
रविवार यानी 46वें दिन ‘पुष्पा 2’ ने कितनी कमाई की
Sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने 46वें दिन 1.18 करोड़ की शानदार कमाई की है। इस फिल्म ने अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल 1227.93 करोड़ की कमाई की है। सबसे ज्यादा कमाई तेलुगू भाषा में बनी इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने की है।
फिल्म ने अब तक दुनियाभर में 1734 करोड़ की कमाई की है
वहीं, अगर दुनियाभर में कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने अब तक दुनियाभर में करीब 1734 करोड़ की कमाई की है। हालांकि, ऐसा लग रहा है कि इस फिल्म के लिए देश की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘बाहुबली 2’ (1788.06 करोड़) तक पहुंचना अभी भी मुश्किल साबित हो सकता है। फिल्म ने भारत में 1462.45 करोड़ से ज्यादा की कमाई की है। वहीं, विदेशों में यह फिल्म अब तक 271 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है।
2021 में आई फिल्म ‘पुष्पा’ का सीक्वल है ‘पुष्पा 2’
आपको बता दें कि पिछले साल 5 दिसंबर 2024 को रिलीज हुई यह फिल्म ‘पुष्पा 2’ 2021 में आई फिल्म ‘पुष्पा’ का सीक्वल है। इस फिल्म में ‘पुष्पराज’ और भी ज्यादा दबंग और खतरनाक बने हैं। इस फिल्म में अल्लू अर्जुन, रश्मिका मंदाना, श्रीलीला, फहाद फासिल, सुनील और जगपति बाबू ने अहम भूमिका निभाई है।